Toota Tara

Sanjeev Chaturvedi

ना ज़मीन चाहिये
ना फलक चाहिये
मुझको मेरे सनम की
झलक चाहिये

ना ज़मीन चाहिये
ना फलक चाहिये
मुझको मेरे सनम की
झलक चाहिये

उनसे बिछड़ा तो मैं
बंजारा बन गया

आसमान से टूटा हुआ
तारा बन गया
आसमान से टूटा हुआ
तारा बन गया

मुझसे मिला दे रब्बा
मेरे सोहने यार को
मत आज़मा तू ऐसे
मेरे इंतज़ार को

सीने में तेरे भी
दिल तो धड़कता होगा
क्युँ नहीं तू मिलने देता
दो दिलो के प्यार को

उनसे बिछड़ा तो दिल
बेसहारा बन गया

आसमान से टूटा हुआ
तारा बन गया
आसमान से टूटा हुआ
तारा बन गया आ

मेरा नसीब है वो
मेरा हबीब है
फासले है दरमियान पर
दिल के करीब है
तुझसे ये इल्तिजा है
एहसान इतना कर दे
यार से मिला सके ना
तो ये जान फ़ना कर दे

बिछड़ा तो मैं
बंजारा बन गया

आसमान से टूटा हुआ
तारा बन गया आ
आसमान से टूटा हुआ
तारा बन गया

Trivia about the song Toota Tara by Nikhita Gandhi

Who composed the song “Toota Tara” by Nikhita Gandhi?
The song “Toota Tara” by Nikhita Gandhi was composed by Sanjeev Chaturvedi.

Most popular songs of Nikhita Gandhi

Other artists of Film score