Yeh Sham Phir Nahin Ayegee [Vol. 93]

NUSRAT FATEH ALI KHAN, SYED GULREZ

यह शाम फिर नही आएगी
यह शाम फिर नही आएगी
कुछ न कहा तो कुछ न सुना तो
यूं ही ढल जाएगी
ये शाम फिर नहीं आएगी
ये शाम फिर नहीं आएगी
कुछ न कहा तो कुछ न सुना तो
यूं ही ढल जाएगी
ये शाम फिर नहीं आएगी ये शाम

आज ही कर दो दिल की बात कल पछताओगे
आज अगर तुम पास न आए फिर कब आओगे
ये पल बीत गया तो जनम कहा जाओगे
तन्हाई का दर्द कभी तुम सह ना पाओगे
ये शाम फिर नहीं आएगी ये शाम

दिलरुनबा ओ मेरे दिलरुबा
क्या किया ये तुम ने क्या किया
दिल मेरा क्यों कहा खो गया
पल में क्यों तेरा ये हो गया
जाने क्या नशा है तेरी आंखों में
जादू सा भरा है तेरी बातो
सांसे तेरी महकी मेरी सांसो में
तेरी ही झलक मेरे ख्वाबो में
तेरे सिवा है क्या दुनिया में मेरी जान
तू है मेरी जिंदगी पास आ
ये शाम फिर नहीं आएगी
ये शाम

आज हम ऐ सनम आज हम
भूल कर दुनिया के रंजो गम
ये कसम कसम है प्यार की
साथ हो साथ हो हर कदम
यूं ही तेरी आंखों में ये आंखें हो
छोटे छोटे प्यार भरी बाते हो
भीगी भीगी रंग भारी शर्म हो जगी जग राते तेरी याद हो
तेरे सिवा है क्या दुनिया में मेरी जान
तू है मेरी जिंदगी पास आ
ये शाम फिर नहीं आएगी
ये शाम फिर नहीं आएगी
कुछ न कहा तो कुछ न सुना तो
यू ही ढल जाएयेगी
ये शाम फिर नहीं आएगी
ये शाम

आज ही कर दो दिल की बात कल पछताओगे
आज अगर तुम पास न आए फिर कब आओगे
ये पल बीत गया तो जनम कहा जाओगे
तन्हाई का दर्द कभी तुम सह ना पाओगे
ये शाम फिर नहीं आएगी ये शाम

Trivia about the song Yeh Sham Phir Nahin Ayegee [Vol. 93] by Nusrat Fateh Ali Khan

Who composed the song “Yeh Sham Phir Nahin Ayegee [Vol. 93]” by Nusrat Fateh Ali Khan?
The song “Yeh Sham Phir Nahin Ayegee [Vol. 93]” by Nusrat Fateh Ali Khan was composed by NUSRAT FATEH ALI KHAN, SYED GULREZ.

Most popular songs of Nusrat Fateh Ali Khan

Other artists of World music