Hone Do Jo Hota Hai

Javed Akhtar

आपना तो है बस यही कहना
रहेंगे हम जैसे चाहते हैं ना
हाँ हमको ज़रा नहीं है डर
जायेंगे दिल लेजाएगा जिधर
कोई जागे कोई सोता है
होने दो जो होता है
नई दिन है नई रातें
होनेदो नई बातें

सारे खुशियाँ हैं साथ में
आपने फैसले अब अपने हाथ में
तो फिर क्या मुश्किल है
कोई जागे कोई सोता है
होनेदो जो होता है
नई दिन है नई रातें
होनेदो नई बातें
कोई जागे कोई सोता है
होनेदो जो होता है
नई दिन है नई रातें
होनेदो नई बातें
किसी से दूरी कम होने जो लगे तो
बिलकुल न डरो
जो दिल कहता हे करो
किसी से दूरी कम होने जो लगे तो
बिलकुल न डरो
जो दिल कहता हे करो
कोई जागे कोई सोता है
होनेदो जो होता है
नई दिन है नई रातें
होनेदो नई बातें
कोई जागे कोई सोता है
होनेदो जो होता है
नई दिन है नई रातें
होनेदो नई बातें

Most popular songs of OAFF

Other artists of Pop rock