Ek Main Aur Ek Tu [Afro Mix]

GULSHAN BAWRA, RAHUL DEV BURMAN, R D Burman

एक मैं और एक तू
दोनों मिले इस तरह
हे एक मैं और एक तू
दोनों मिले इस तरह
और जो तन मन में हो रहा है
ये तो होना ही था

यूँ नहीं मिलते हैं यार यार से
दे मुझे प्यार का जवाब प्यार से
धड़कनें हुईं जवाँ
वक़्त भी है मेहरबाँ
फिर ये कैसी दूरियाँ
बोलो बोलो बोलो बोलो बोलो

एक मैं और एक तू
दोनों मिले इस तरह
हो एक मैं और एक तू
दोनों मिले इस तरह
और जो तन मन में हो रहा है
ये तो होना ही था

दूरियाँ, वक़्त आने पे मिटायेंगे
एक दिन, इतना पास-पास आयेंगे
इंतज़ार तब तलक, बेक़रार तब तलक
यूँ ही प्यार तब तलक
बोलो बोलो बोलो बोलो बोलो बोलो
एक मैं और एक तू
दोनों मिले इस तरह
एक मैं और एक तू
दोनों मिले इस तरह
और जो तन-मन में हो रहा है
ये तो होना ही था

Trivia about the song Ek Main Aur Ek Tu [Afro Mix] by Pablo

Who composed the song “Ek Main Aur Ek Tu [Afro Mix]” by Pablo?
The song “Ek Main Aur Ek Tu [Afro Mix]” by Pablo was composed by GULSHAN BAWRA, RAHUL DEV BURMAN, R D Burman.

Most popular songs of Pablo

Other artists of Romantic