Seep Mein Moti [Female]

JAVED AKHTAR, NAGRATH RAJESH ROSHAN

सीप में मोती हैं लेकिन
कोई चुनता ही नहीं
सीप में मोती हैं लेकिन
कोई चुनता ही नहीं
बात एक कहनी थी हुमको
बात एक कहनी थी हुमको
कोई सुनता ही नहीं
सीप में मोती हैं लेकिन
कोई चुनता ही नहीं

कब खुशी पाई है हुँने
पथराओं के देश में
हुमको तो घाम ही यह मिला है
हर खुशी के भेष में
सीप में मोती हैं लेकिन
कोई चुनता ही नहीं
बात एक कहनी थी हुमको
बात एक कहनी थी हुमको
कोई सुनता ही नहीं
सीप में मोती हैं लेकिन
कोई चुनता ही नहीं

कहने को सब हुंसफर
हैं फिर भी बेजाने हैं लोग
जान के पहचान के भी
कितने अंजाने हैं लोग
सीप में मोती हैं लेकिन
कोई चुनता ही नहीं
बात एक कहनी थी हुमको
बात एक कहनी थी हुमको
कोई सुनता ही नहीं
सीप में मोती हैं लेकिन
कोई चुनता ही नहीं

Trivia about the song Seep Mein Moti [Female] by Pamela

Who composed the song “Seep Mein Moti [Female]” by Pamela?
The song “Seep Mein Moti [Female]” by Pamela was composed by JAVED AKHTAR, NAGRATH RAJESH ROSHAN.

Most popular songs of Pamela

Other artists of Pop rock