Aa Jaye Kisi Din Tu

Pankaj Udhas

आ जाए किसी दिन तू
आ जाए किसी दिन तू
ऐसा भी नही लगता
आ जाए किसी दिन तू
ऐसा भी नही लगता
लेकिन वो तेरा वादा
लेकिन वो तेरा वादा
झुता भी नही लगता
आ जाए किसी दिन तू
ऐसा भी नही लगता

मिलता है सुकून दिल को
यूयेसेस यार के कुचे में
मिलता है सुकून दिल को
यूयेसेस यार के कुचे में
हर रोज़ मगर जाना
अच्छा भी नही लगता
आ जाए किसी दिन तू
ऐसा भी नही लगता

देखा है तुझे जबसे
बेचैन बहोट है दिल
देखा है तुझे जबसे
बेचैन बहोट है दिल
कहने को कोई तुज़से
कहने को कोई तुज़से
रिश्ता भी नही लगता
आ जाए किसी दिन तू
ऐसा भी नही लगता

बारे में कातिल उसके
सोचें भी तो क्या सोचें
बारे में कातिल उसके
वो गैर नही लेकिन
वो गैर नही लेकिन
अपना भी नही लगता
लेकिन वो तेरा वादा
लेकिन वो तेरा वादा
झुता भी नही लगता
आ जाए किसी दिन तू
ऐसा भी नही लगता
आ जाए किसी दिन तू
ऐसा भी नही लगता

Most popular songs of Pankaj Udhas

Other artists of Film score