Ab Maloom Hua

MUMTAZ RASHID, PANKAJ UDHAS

हम यूँ डूबे जैसे पत्थर
हम यूँ डूबे जैसे पत्थर
अब मालूम हुआ
उसकीआँखों में है समंदर
अब मालूम हुआ
हम यूँ डूबे जैसे पत्थर

बारिश के दर से दरवाजे
बाँध किए बैठी थी
बारिश के दर से दरवाजे
बाँध किए बैठी थी
धूप थी दीवारो के बहार
अब मालूम हुआ
उसकी आँखों में हैं समंदर
अब मालूम हुआ
हम यूँ डूबे जैसे पत्थर

जब हम गुज़रे उस खिड़कीमैं
एक किरण सी चंकी थी
जब हम गुज़रे उस खिड़कीमैं
एक किरण सी चंकी थी
उसने हमे देखा था चुप कर
अब मालूम हुआ
उसकी आँखों में है समंदर
अब मालूम हुआ
हम यूँ डूबे जैसे पत्थर

ज़ख़्म बताते हैं रशीद
हर जीत हमारी धोखा थी
ज़ख़्म बताते हैं रशीद
हर जीत हमारी धोखा थी
यह बाज़ी हम हारे अक्सर
अब मालूम हुआ
उसकीआँखों में हैं समंदर
अब मालूम हुआ
हम यूँ डूबे जैसे पत्थर
अब मालूम हुआ
उसकीआँखों में है समंदर
अब मालूम हुआ
हम यूँ डूबे जैसे पत्थर

Trivia about the song Ab Maloom Hua by Pankaj Udhas

When was the song “Ab Maloom Hua” released by Pankaj Udhas?
The song Ab Maloom Hua was released in 2008, on the album “Aafreen Vol. 2”.
Who composed the song “Ab Maloom Hua” by Pankaj Udhas?
The song “Ab Maloom Hua” by Pankaj Udhas was composed by MUMTAZ RASHID, PANKAJ UDHAS.

Most popular songs of Pankaj Udhas

Other artists of Film score