Akh Mere Yaar Ki Dukhe

Naqsh Lyallpuri

हम्म हम्महम्म हम्म
प्यार के कितने अफसाने
दुनिया ने सुने सुनाये
प्यार के कितने अफसाने
दुनिया ने सुने सुनाये
ऐसा प्यार किसी ने
देखा हो तो मुझे बताये

के अंख मेरे यार की दुखे
अंख मेरे यार की दुखे
मेरी आँखों में आ गयी लाली
अंख मेरे यार की दुखे
मेरी आँखों में आ गयी लाली
सारा जग प्यार करे हो
सारा जग प्यार करे
मेरे प्यार की बात निराली
अंख मेरे यार की दुखे
मेरी आँखों में आ गयी लाली

ओ ओ ओ ओ ओ
ओ ओ ओ हो होहो हो

यार कहे तो मैं दीख जाऊ
यार की करू ग़ुलामी
यार कहे तो मैं दीख जाऊ
यार की करू ग़ुलामी
यार की खातिर हस्ते हस्ते
सेहलु हर बदनामी
यर के नाम पे जो मिट जाये
वो हे करमो वाली के
के अंख मेरे यार की दुखे
मेरी आँखों में आ गयी लाली
सारा जग प्यार करे
मेरे प्यार की बात निराली हो
अंख मेरे यार की दुखे
मेरी आँखों में आ गयी लाली

यार के साथ है सभी बहरे
यार के साथ उजाले
यार के साथ है सभी बहरे
यार के साथ उजाले
जीना मुश्किल कर देती है
रोग जुदाई वाली
जितजी मैं कभी न देखु
कोई रात ख़ाली
अंख मेरे यार की दुखे
मेरी आँखों में आ गयी लाली
सारा जग प्यार करे
मेरे प्यार की बात निराली
अंख मेरे यार की दुखे
मेरी आँखों में आ गयी लाली
अंख मेरे यार की दुखे
मेरी आँखों में आ गयी लाली

Trivia about the song Akh Mere Yaar Ki Dukhe by Pankaj Udhas

Who composed the song “Akh Mere Yaar Ki Dukhe” by Pankaj Udhas?
The song “Akh Mere Yaar Ki Dukhe” by Pankaj Udhas was composed by Naqsh Lyallpuri.

Most popular songs of Pankaj Udhas

Other artists of Film score