Ankhen

ZAFAR GORAKHPURI, PANKAJ UDHAS

हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म म्म म्म म्म

ना कोई इलज़ाम तुमको दूंगा
ना तुमको बदनाम मैं करूँगा
ना कोई इलज़ाम तुमको दूंगा
ना तुमको बदनाम मैं करूँगा
यकीन मानो वही कहूंगा तुम्हारी आँखों से जो सुना है

हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म
ओ ओ

तुम्हारी आँखें तुम्हारी होकर लिहाज रखती नहीं तुम्हारा

हम्म हम्म

न बोलकर भी ये बोलती है ये खोल देती है भेद सारा

ओ ओ

खामोश रहकर फ़साने कहना तुम्हारी आँखों की ये अदा है
ना कोई इलज़ाम तुमको दूंगा
ना तुमको बदनाम मैं करूँगा
यकीन मानो वही कहूंगा तुम्हारी आँखों से जो सुना है

तुम्हारी आँखों की है ये खूबी ये खुल के मिलती है ज़िन्दगी से

ओ ओ ओ

इन्हे है सच बोलने की आदत ये झूठ कहती नहीं किसी से

ओ ओ ओ

तुम्हारी आँखें तुम्हारी दुश्मन हमारा इसमें कुसूर क्या है
ना कोई इलज़ाम तुमको दूंगा
ना तुमको बदनाम मैं करूँगा
यकीन मानो वही कहूंगा तुम्हारी आँखों से जो सुना है

हम्म हम्म हम्म म्म म्म म्म ओ ओ ओ ओ

ये जादूगर दिल चुराने वाली ये फूल सी नाज़नीन आँखें

हम्म हम्म

मुझे दीवाना बनाने वाली ये हिरणियों से हसीं आँखें

ओ ओ

शराब में वो नशा नहीं तुम्हारी आँखों में जो नशा है
ना कोई इलज़ाम तुमको दूंगा
ना तुमको बदनाम मैं करूँगा
यकीन मानो वही कहूंगा तुम्हारी आँखों से जो सुना है

हम्म हम्म म्म म्म म्म ओ ओ ओ ओ

Trivia about the song Ankhen by Pankaj Udhas

When was the song “Ankhen” released by Pankaj Udhas?
The song Ankhen was released in 1998, on the album “Stolen Moments”.
Who composed the song “Ankhen” by Pankaj Udhas?
The song “Ankhen” by Pankaj Udhas was composed by ZAFAR GORAKHPURI, PANKAJ UDHAS.

Most popular songs of Pankaj Udhas

Other artists of Film score