Ankhon Mein

Naqsh Layalpuri

आँखों में तेरा जलवा रहेगा
आँखों में तेरा जलवा रहेगा
होठों पे तेरा नगमा रहेगा
तू चाँदनी बनके आए या खुशबू
तू चाँदनी बनके आए या खुशबू
दिल मेरा तुझको पहचान लेगा
हम्म हम्म हम्म हम्म
आँखों में तेरा जलवा रहेगा
होठों पे तेरा नगमा रहेगा
तू चाँदनी बनके आए या खुशबू
दिल मेरा तुझको पहचान लेगा
हम्म हम्म हम्म हम्म
आँखों में तेरा जलवा रहेगा
होठों पे तेरा नगमा रहेगा

कभी बनके तू मस्ती नज़र पे च्छा गया है
कभी मेरे लबो से हसी छलका गया है
कभी तन्हाइयो में भरे हैं रंग तूने
कभी राज़े मोहब्बत मुझे समझा गया हैं
तू चाँदनी बनके आए या खुशबू
तू चाँदनी बनके आए या खुशबू
दिल मेरा तुझको पहचान लेगा
हम्म हम्म हम्म हम्म
आँखों में तेरा जलवा रहेगा
होठों पे तेरा नगमा रहेगा

तू खाबों में मिला हैं
ख़यालो में मिला हैं
दिले बेताब होके सवालों में मिला हैं
हज़ारो बार मुझको ये जाने ज़िंदगी तू
मेरी परच्छाई बनके उजालो में मिला हैं
तू चाँदनी बनके आए या खुशबू
तू चाँदनी बनके आए या खुशबू
दिल मेरा तुझको पहचान लेगा
हम्म हम्म हम्म हम्म
आँखों में तेरा जलवा रहेगा
होठों पे तेरा नगमा रहेगा
तू चाँदनी बनके आए या खुशबू
दिल मेरा तुझको पहचान लेगा
हम्म हम्म हम्म हम्म
आँखों में तेरा जलवा रहेगा
होठों पे तेरा नगमा रहेगा
तू चाँदनी बनके आए या खुशबू
दिल मेरा तुझको पहचान लेगा हो
हम्म हम्म हम्म हम्म

Trivia about the song Ankhon Mein by Pankaj Udhas

On which albums was the song “Ankhon Mein” released by Pankaj Udhas?
Pankaj Udhas released the song on the albums “A Life Story Vol. 1” in 2008 and “Janeman” in 2009.
Who composed the song “Ankhon Mein” by Pankaj Udhas?
The song “Ankhon Mein” by Pankaj Udhas was composed by Naqsh Layalpuri.

Most popular songs of Pankaj Udhas

Other artists of Film score