Ghamon Ne Gher Liya

Pankaj Udhas

गमो ने घेर लिया हैं
मुझे तो क्या गम हैं
गमो ने घेर लिया हैं
मुझे तो क्या गम हैं
मैं मुश्कूरके
जीऊँगा तेरी खुशी के लिए
कभी कभी तू मुझे
याद कर तो लेती हैं
सुकून इतना सा काफ़ी हैं
ज़िंदगी के लिए
गमो ने घेर लिया हैं
मुझे तो क्या गम हैं

ये वक़्त जिसने पलट कर
कभी नहीं देखा
ये वक़्त जिसने पलट कर
कभी नहीं देखा
ये वक़्त अब भी मुरादो के
फूल लाता हैं
वो मोड़ जिसने हूमें
अजनबी बना डाला
उससे इक मोड़ पे दिल
अभी भी घुनगुनता हैं
गमो ने घेर लिया हैं
मुझे तो क्या गम हैं

फ़ाज़ाए रुकती हैं राहों पे
जिनसे हम गुज़रें
फ़ाज़ाए रुकती हैं राहों पे
जिनसे हम गुज़रें
घटाए आज भी झुक कर
सलाम करती हैं
हर एक सब ये सुना हैं
फलक पे कुछ पारिया
वाफफा का चाँद हमारे
बिना ना निकलती हैं
गमो ने घेर लिया हैं
मुझे तो क्या गम हैं

ये मत कहों के मोहब्बत से
कुच्छ नहीं पाया
ये मत कहों के मोहब्बत से
कुच्छ नहीं पाया
ये मेरे गीत मेरे
ज़ख़्में दिल की रानई
जिन्हें तरसती रही
अंजुमन की रंगीनी
मुझे मिली हैं मुक़द्दर से
ऐसी तन्हाई
गमो ने घेर लिया हैं
मुझे तो क्या गम हैं
मैं मुश्कूरके जीऊँगा
तेरी खुशी के लिए
कभी कभी तू मुझे
याद कर तो लेती हैं
सुकून इतना सा काफ़ी हैं
ज़िंदगी के लिए
गमो ने घेर लिया हैं
मुझे तो क्या गम हैं

Trivia about the song Ghamon Ne Gher Liya by Pankaj Udhas

When was the song “Ghamon Ne Gher Liya” released by Pankaj Udhas?
The song Ghamon Ne Gher Liya was released in 2008, on the album “Shagufta Vol. 2”.

Most popular songs of Pankaj Udhas

Other artists of Film score