Gore Gal Pe Kala Til

Nafiez Alam

गोरे गाल पे काला तिल हैं
गोरे गाल पे काला तिल हैं
वो लड़की बड़ी चंचल है
दीवाना कर डाला दीवाना मुझे कर डाला
कभी होश उड़ा ले जाए हो
कभी होश उड़ा ले जाए
कभी नींद चुराले हाए
दीवाना कर डाला हाए
दीवाना मुझे कर डाला
गोरे गाल पे काला तिल हैं

होंठ गुलाबी चाल शराबी नैन है उसके तीखे
उसके रूप की धूप की आगे चाँद सितारे फीके
उसे देख के कोयल गाए हो
उसे देख के कोयल गाए
उसे देख के बादल छाए
रूप बड़ा मतवाला हाए
रूप बड़ा मतवाला
दीवाना कर डाला होये दीवाना मुझे कर डाला
गोरे गाल पे काला तिल हैं

फुलो से वो बातें करती चाँदनी के संग खेले
उसे देख के लग जाते है गीत ग़ज़ल के मेले
संगीत खनक उठता है हो
संगीत खनक उठता है
हर गीत महक उठता है
वो मस्ती का प्याला हाए
वो मस्ती का प्याला
दीवाना कर डाला होये दीवाना मुझे कर डाला
गोरे गाल पे काला तिल हैं

शायर उसपे गीत लिखे और गायक तान लगाए
तार सितार के छेड़े सरगम और बाँसुरी गाए
वो फुलो की है वादी हो
वो फुलो की है वादी
वो परियो की शहज़ादी
प्रेमरंग रंग डाला
प्रेमरंग रंग डाला
दीवाना कर डाला हाए दीवाना मुझे कर डाला
गोरे गाल पे काला तिल हैं
वो लड़की बड़ी चंचल है
दीवाना कर डाला हाए दीवाना मुझे कर डाला
गोरे गाल पे काला तिल हैं

Trivia about the song Gore Gal Pe Kala Til by Pankaj Udhas

On which albums was the song “Gore Gal Pe Kala Til” released by Pankaj Udhas?
Pankaj Udhas released the song on the albums “Humnasheen” in 2008 and “The Legend Forever: Pankaj Udhas” in 2012.
Who composed the song “Gore Gal Pe Kala Til” by Pankaj Udhas?
The song “Gore Gal Pe Kala Til” by Pankaj Udhas was composed by Nafiez Alam.

Most popular songs of Pankaj Udhas

Other artists of Film score