Har Pal Hadsa
यहाँ हर शख्स हरपाल
हादसा होने से डरता हैं
यहाँ हर शख्स हरपाल
हादसा होने से डरता हैं
खिलौना हैं जो मिट्टी का
बड़ा होने से डरता हैं
यहाँ हर शख्स हरपाल
हादसा होने से डरता हैं
खिलौना हैं जो मिट्टी का
बड़ा होने से डरता हैं
यहाँ हर शख्स हरपाल
हादसा होने से डरता हैं
मेरे दिल के किसी कोने में
इक मासूम सा बच्चा
मेरे दिल के किसी कोने में
इक मासूम सा बच्चा
मेरे दिल के किसी कोने में
इक मासूम सा बच्चा
बडो की देख कर दुनिया
बड़ा होने से डरता हैं
बडो की देख कर दुनिया
बड़ा होने से डरता हैं
खिलौना हैं जो मिट्टी का
बड़ा होने से डरता हैं
यहाँ हर शख्स हरपाल
हादसा होने से डरता हैं
ना बस्में ज़िंदगी इस के
ना काबू बात पर इसका
ना बस्में ज़िंदगी इस के
ना काबू बात पर इसका
ना बस्में ज़िंदगी इस के
ना काबू बात पर इसका
मगर इंसान फिर भी
कब खुदा होने से डरता हैं
मगर इंसान फिर भी
कब खुदा होने से डरता हैं
खिलौना हैं जो मिट्टी का
बड़ा होने से डरता हैं
यहाँ हर शख्स हरपाल
हादसा होने से डरता हैं
अजब ये ज़िंदगी की क़ैद हैं
दुनिया का हर इंसान
अजब ये ज़िंदगी की क़ैद हैं
दुनिया का हर इंसान
अजब ये ज़िंदगी की क़ैद हैं
दुनिया का हर इंसान
रिहाई माँगता हैं
और रीहा होने से डरता हैं
रिहाई माँगता हैं
और रीहा होने से डरता हैं
खिलौना हैं जो मिट्टी का
बड़ा होने से डरता हैं
यहाँ हर शख्स हरपाल
हादसा होने से डरता हैं
खिलौना हैं जो मिट्टी का
बड़ा होने से डरता हैं
यहाँ हर शख्स हरपाल
हादसा होने से डरता हैं