Kabhie Maikhane Tak

Mumtaz Rashid

कभी मैखाने तक जाते है हम
कभी मैखाने तक जाते है हम
और कम भी पीते है
कभी मैखाने तक जाते है हम
और कम भी पीते है
घटा ज़ुल्फोन की छा जाए तो
बे मौसम भी पीते है
कभी मैखाने तक जाते है हम
और कम भी पीते है

कोई अपनी तरह मैखाने में पीकर तो दिखलाए
कोई अपनी तरह मैखाने में पीकर तो दिखलाए
के हम मैं ही नही पीते है
के हम मैं ही नही पीते है
अशकें गुम भी पीते है
घटा ज़ुल्फोन की छा जाए तो
बे मौसम भी पीते है
कभी मैखाने तक जाते है हम
और कम भी पीते है

हमारी प्यास का सबसे अलग अंदाज़ है राशिब
हमारी प्यास का सबसे अलग अंदाज़ है राशिब
कभी दरया को ठुकराते है
कभी दरया को ठुकराते है
कभी शबनम भी पीते है
कभी मैखने तक जाते है हम
और कम भी पीते है
घटा ज़ुल्फोन की छा जाए तो
बे मौसम भी पीते है
कभी मैखाने तक जाते है हम
और कम भी पीते है

Trivia about the song Kabhie Maikhane Tak by Pankaj Udhas

On which albums was the song “Kabhie Maikhane Tak” released by Pankaj Udhas?
Pankaj Udhas released the song on the albums “A Life Story Vol. 2” in 2008, “Mehfil Vol. 1 ( Live )” in 2008, and “Numaaish, Vol. 2” in 2014.
Who composed the song “Kabhie Maikhane Tak” by Pankaj Udhas?
The song “Kabhie Maikhane Tak” by Pankaj Udhas was composed by Mumtaz Rashid.

Most popular songs of Pankaj Udhas

Other artists of Film score