Khuda Ne Dil Banakar

ZAFAR GORAKHPURI, PANKAJ UDHAS

खुदा ने दिल बनाकर
क्या अनोखी शे बनाई हैं
खुदा ने दिल बनाकर
क्या अनोखी शे बनाई हैं
ज़रा सा दिल हैं
ज़रा सा दिल हैं
इश्स दिल में मगर
सारी खुदाई हैं
खुदा ने दिल बनाकर
क्या अनोखी शे बनाई हैं
खुदा ने दिल बनाकर
क्या अनोखी शे बनाई हैं
ज़रा सा दिल हैं
ज़रा सा दिल हैं
इश्स दिल में मगर
सारी खुदाई हैं
खुदा ने दिल बनाकर
क्या अनोखी शे बनाई हैं

ये दिल अल्लाह का घर हैं
ये दिल भगवान का घर हैं
ये दिल अल्लाह का घर हैं
ये दिल भगवान का घर हैं
बड़ी दिल में समा जाए तो
दिल शेतान का घर हैं
इसी दिल में भलाई हैं
इसी दिल में बुराई हैं
इसी दिल में भलाई हैं
इसी दिल में बुराई हैं
खुदा ने दिल बनाकर
क्या अनोखी शे बनाई हैं

यही दिल फूल हैं
चट्टान हैं मोजे समंदर हैं
यही दिल हैं
यही दिल फूल हैं
चट्टान हैं मोजे समंदर हैं
यही दिल नर्म पानी हैं
यही दिल शख्त पत्थर हैं
च्छूपा हैं दर्द बेदर्दी भी
इश्स में समाई हैं
खुदा ने दिल बनाकर
क्या अनोखी शे बनाई हैं
खुदा ने दिल बनाकर
क्या अनोखी शे बनाई हैं

जो चाहो देखा लो इस में
ये आईने से सॅचा हैं यही दिल हैं
जो चाहो देखा लो इश्स में
ये आईने से सॅचा हैं
समज़दारी में बुढहा हैं तो
भोले पं में बच्चा हैं
खिलौना भी बन जाता हैं
आदत ऐसी पाई हैं
खुदा ने दिल बनाकर
क्या अनोखी शे बनाई हैं
खुदा ने दिल बनाकर
क्या अनोखी शे बनाई हैं

बड़ी मुश्किल हैं इसका
साथ छ्चोड़ा भी नहीं जाए
बड़ी मुश्किल हैं इसका
साथ छ्चोड़ा भी नहीं जाए
अगर इक बार ये टूटे तो
झोड़ा भी नहीं जाए
घुलो की आदते शीशे
की फ़ितरत जो पाई हैं
घुलो की आदते शीशे
की फ़ितरत जो पाई हैं
खुदा ने दिल बनाकर
क्या अनोखी शे बनाई हैं
ज़रा सा दिल हैं
ज़रा सा दिल हैं
इश्स दिल में मगर
सारी खुदाई हैं
खुदा ने दिल बनाकर
क्या अनोखी शे बनाई हैं
खुदा ने दिल बनाकर
क्या अनोखी शे बनाई हैं
खुदा ने दिल बनाकर
क्या अनोखी शे बनाई हैं

Trivia about the song Khuda Ne Dil Banakar by Pankaj Udhas

On which albums was the song “Khuda Ne Dil Banakar” released by Pankaj Udhas?
Pankaj Udhas released the song on the albums “Nabeel” in 2008 and “Numaaish, Vol. 2” in 2014.
Who composed the song “Khuda Ne Dil Banakar” by Pankaj Udhas?
The song “Khuda Ne Dil Banakar” by Pankaj Udhas was composed by ZAFAR GORAKHPURI, PANKAJ UDHAS.

Most popular songs of Pankaj Udhas

Other artists of Film score