Kisi Ne Bhi To Na Dekha [Jhankar Beats1]

ANAND-MILIND, MAJROOH SULTANPURI

ये आरज़ू थी के हंसकर कोई मिला होता
कही तो हमसे किसी का दिल आशना होता

किसी ने भी तो न देखा निग़ाह भरके मुझे
किसी ने भी तो न देखा निग़ाह भरके मुझे
गया फिर आज का दिन भी उदास करके मुझे
किसी ने भी तो न देखा निग़ाह भरके मुझे
गया फिर आज का दिन भी उदास करके मुझे
किसी ने भी तो न देखा निग़ाह भरके मुझे

सबा भी लायी न कोई पयाम अपनों का
सबा भी लायी न कोई पयाम अपनों का
सुना रही है फ़साने इधर उधर के मुझे
गया फिर आज का दिन भी उदास करके मुझे
किसी ने भी तो न देखा निग़ाह भरके मुझे

माफ़ कीजे जो मैं अजनबी हूँ महफिल मे
माफ़ कीजे जो मैं अजनबी हूँ महफिल मे
के रास्ते नहीं मालूम इस नगर के मुझे
गया फिर आज का दिन भी उदास करके मुझे
किसी ने भी तो न देखा निग़ाह भरके मुझे

वो दर्द है के जिसे सह सकूँ न केह पाऊँ
वो दर्द है के जिसे सह सकूँ न केह पाऊँ
मिलेगा चैन तो अब जान से गुजरके मुझे
गया फिरा आज का दिन भी उदास करके मुझे
किसी ने भी तो न देखा निग़ाह भरके मुझे
गया फिर आज का दिन भी उदास करके मुझे
किसी ने भी तो न देखा निग़ाह भरके मुझे
निगाह भरके मुझे
निगाह भरके मुझे

Trivia about the song Kisi Ne Bhi To Na Dekha [Jhankar Beats1] by Pankaj Udhas

Who composed the song “Kisi Ne Bhi To Na Dekha [Jhankar Beats1]” by Pankaj Udhas?
The song “Kisi Ne Bhi To Na Dekha [Jhankar Beats1]” by Pankaj Udhas was composed by ANAND-MILIND, MAJROOH SULTANPURI.

Most popular songs of Pankaj Udhas

Other artists of Film score