Rishtey Toote Bandhan Toote

Praveen Bhardwaj

रिश्ते टूटे बाँधों टूटे
सजने वेल दर्पण टूटे
रिश्ते टूटे बाँधों टूटे
सजने वेल दर्पण टूटे
सब कुच्छ तोड़ के बेशक
जाना लेकिन पहले यह तो बताना
जो पल बीते साथ तुम्हारे
उनसे पिच्छा कैसे च्छुटे
रिश्ते टूटे बाँधों टूटे
सजने वेल दर्पण टूटे
सब कुच्छ तोड़ के बेशक
जाना लेकिन पहले यह तो बताना
जो पल बीते साथ तुम्हारे
उनसे पिच्छा कैसे च्छुटे
रिश्ते टूटे बाँधों टूटे
सजने वेल दर्पण टूटे

हेस्ट हुए रहते थे
हम रोते हुए जीने लगे
खुशिया हुई मॅन से बीड़ा
घाम मे तेरे पीने लगे
लोग करेंगे क्या क्या बाते
याद हैं सावन की बरसते
जो पल भीगे साथ तुम्हारे
उनसे पिच्छा कैसे च्छुटे
रिश्ते टूटे बाँधों टूटे
सजने वेल दर्पण टूटे

कहती हैं शाम यह क्या
हुवा नगमा कोई गाते नही
गुलशन ने भी पुछा मुझसे
एब्ब तुम दोनो आते नही
मुश्किल हैं कितना यह समझना
टूटे दिल का दर्द छुपाना
जो पल महके साथ तुम्हारे
उनकी खुश्बू कैसे च्छुटे
रिश्ते टूटे बाँधों टूटे
सजने वेल दर्पण टूटे
सब कुच्छ तोड़ के बेशक
जाना लेकिन पहले यह तो बताना
जो पल बीते साथ तुम्हारे
उनसे पिच्छा कैसे च्छुटे
रिश्ते टूटे बाँधों टूटे
सजने वेल दर्पण टूटे

Trivia about the song Rishtey Toote Bandhan Toote by Pankaj Udhas

Who composed the song “Rishtey Toote Bandhan Toote” by Pankaj Udhas?
The song “Rishtey Toote Bandhan Toote” by Pankaj Udhas was composed by Praveen Bhardwaj.

Most popular songs of Pankaj Udhas

Other artists of Film score