Saaya Bankar Saath Chalenge

Hasti Mal Hasti

साया बनकर साथ चलेंगे
इसके भरोसे मत रहना
साया बनकर साथ चलेंगे
इसके भरोसे मत रहना
अपने हमेशा अपने रहेंगे
इसके भरोसे मत रहना
साया बनकर साथ चलेंगे
इसके भरोसे मत रहना

सावन का महीना आते ही
बादल तो छा जाएँगे
सावन का महीना आते ही
बादल तो छा जाएँगे
हर हाल में लेकिन बरसेंगे
इसके भरोसे मत रहना
साया बनकर साथ चलेंगे
इसके भरोसे मत रहना

सूरज की मानिंद सफ़र पे
रोज निकलना पड़ता हैं
सूरज की मानिंद सफ़र पे
रोज निकलना पड़ता हैं
बैठे बैठे दिन बदलेंगे
इसके भरोसे मत रहना
साया बनकर साथ चलेंगे
इसके भरोसे मत रहना

बहती नही में कच्चे घड़े हैं
रिश्ते, नाते, हुस्न, वफ़ा
बहती नही में कच्चे घड़े हैं
रिश्ते, नाते, हुस्न, वफ़ा
दूर तलक ये बहते रहेंगे
इसके भरोसे मत रहना
साया बनकर साथ चलेंगे
इसके भरोसे मत रहना
अपने हमेशा अपने रहेंगे
इसके भरोसे मत रहना
साया बनकर साथ चलेंगे
इसके भरोसे मत रहना
इसके भरोसे मत रहना
इसके भरोसे मत रहना

Trivia about the song Saaya Bankar Saath Chalenge by Pankaj Udhas

Who composed the song “Saaya Bankar Saath Chalenge” by Pankaj Udhas?
The song “Saaya Bankar Saath Chalenge” by Pankaj Udhas was composed by Hasti Mal Hasti.

Most popular songs of Pankaj Udhas

Other artists of Film score