Tere Pyar Ke Baghair

Zafar Gorakhpuri

महॉल बे मज़ा है तेरे प्यार के बगैर
महॉल बे मज़ा है तेरे प्यार के बगैर
कैसे पीए शराब कोई यार के बगैर
महॉल बे मज़ा है तेरे प्यार के बगैर

ये इश्क़ भी है कितना अनोखा मुआंला
ये इश्क़ भी है कितना अनोखा मुआंला
ये इश्क़ भी है कितना अनोखा मुआंला
इकरार के बगैर ना इनकार के बगैर
इकरार के बगैर ना इनकार के बगैर
कैसे पीए शराब कोई यार के बगैर
महॉल बे मज़ा है तेरे प्यार के बगैर

फूलो से गर बहार ने भर भी लिया तो क्या
फूलो से गर बहार ने भर भी लिया तो क्या
फूलो से गर बहार ने भर भी लिया तो क्या
दामन मेरा उदास रहा खार के बगैर
दामन मेरा उदास रहा खार के बगैर
कैसे पीए शराब कोई यार के बगैर
महॉल बे मज़ा है तेरे प्यार के बगैर

फ़ुर्सत मिले तो पुच्छ कभी उनका हाल भी
फ़ुर्सत मिले तो पुच्छ कभी उनका हाल भी
फ़ुर्सत मिले तो पुच्छ कभी उनका हाल भी
जो लोग जी रहे है तेरे प्यार के बगैर
जो लोग जी रहे है तेरे प्यार के बगैर
कैसे पीए शराब कोई यार के बगैर
महॉल बे मज़ा है तेरे प्यार के बगैर

उस शोख से बिच्छाद के ज़फ़र अपनी ज़िंदगी
उस शोख से बिच्छाद के ज़फ़र अपनी ज़िंदगी
उस शोख से बिच्छाद के ज़फ़र अपनी ज़िंदगी
जैसे मकान हो कोई दीवार के बगैर
जैसे मकान हो कोई दीवार के बगैर
कैसे पीए शराब कोई यार के बगैर
महॉल बे मज़ा है तेरे प्यार के बगैर
महॉल बे मज़ा है तेरे प्यार के बगैर.

Trivia about the song Tere Pyar Ke Baghair by Pankaj Udhas

When was the song “Tere Pyar Ke Baghair” released by Pankaj Udhas?
The song Tere Pyar Ke Baghair was released in 2014, on the album “Numaaish, Vol. 2”.
Who composed the song “Tere Pyar Ke Baghair” by Pankaj Udhas?
The song “Tere Pyar Ke Baghair” by Pankaj Udhas was composed by Zafar Gorakhpuri.

Most popular songs of Pankaj Udhas

Other artists of Film score