Zindagi Ne Maut Se Parda Kiya

Sheikh Adam Aboowala

मर मर के मुसाफ़िर ने बसाया है तुझे
रुख सब से फिरा के मुँह दिखाया है तुझे
क्यों कर ना लिपट के सोऊं तुझसे ए कब्र
जिंदगी देके मैंने पाया है तुझे
जिंदगी ने मौत से पर्दा किया
ए कफ़न तूने तो शर्मिन्दा किया
जिंदगी ने मौत से पर्दा किया
ए कफ़न तूने तो शर्मिन्दा किया
जिंदगी ने मौत से पर्दा किया

उनको आना था ना आये और यहाँ
उनको आना था ना आये और यहाँ
उनको आना था ना आये और यहाँ
मरने वाला रास्ता देखा किया
मरने वाला रास्ता देखा किया
ए कफ़न तूने तो शर्मिन्दा किया
जिंदगी ने मौत से पर्दा किया

कोई भी महफ़िल हो जी लगता नहीं
कोई भी महफ़िल हो जी लगता नहीं
कोई भी महफ़िल हो जी लगता नहीं
उसकी यादों ने हमें तनहा किया
उसकी यादों ने हमें तनहा किया
ए कफ़न तूने तो शर्मिन्दा किया
जिंदगी ने मौत से पर्दा किया

था उसे कितना बिछड़ने का मलाल
था उसे कितना बिछड़ने का मलाल
था उसे कितना बिछड़ने का मलाल
जाते जाते वो मुझे देखा किया
जाते जाते वो मुझे देखा किया
ए कफ़न तूने तो शर्मिन्दा किया
जिंदगी ने मौत से पर्दा किया
ए कफ़न तूने तो शर्मिन्दा किया
जिंदगी ने मौत से पर्दा किया
जिंदगी ने मौत से पर्दा किया, आ आ आ आ

Trivia about the song Zindagi Ne Maut Se Parda Kiya by Pankaj Udhas

On which albums was the song “Zindagi Ne Maut Se Parda Kiya” released by Pankaj Udhas?
Pankaj Udhas released the song on the albums “Na-Yaab, Vol. 2 ” in 1985 and “The Legend Forever - Pankaj Udhas - Vol.3” in 2012.
Who composed the song “Zindagi Ne Maut Se Parda Kiya” by Pankaj Udhas?
The song “Zindagi Ne Maut Se Parda Kiya” by Pankaj Udhas was composed by Sheikh Adam Aboowala.

Most popular songs of Pankaj Udhas

Other artists of Film score