Kahin Na Kahin

ANGARAAG MAHANTA, ANKUR TIWARI

एयेए हो एयेए हेयी
कहीं ना कहीं
तुम भीगॉगे ताक
च्छुपके से देखा है
हुँने ये ख्वाब
जाने कहूँ तुमसे
कैसे इतनी सी बात
तुम ही केहडो
कुछ ही है अब आस

जो भी देखे सपने मैने
मैने तुमसे ही वो थे
जागे ऐसी नींदों से
के तुम साथ हो मेरे
सारा जहाँ तुम्ही तुम हो
मुझे भाए कुछ नही
तेरे बिना ख्वाबों से कभी
जाग ना पौँगा मैं

आँखें मुंडू तो मैं
खुश्बू तेरी मुझे
ले जाए तेरी ओर
आँखे खोलूं तो मैं
और जो तू ना दिखे
क्या कहूँ कैसा लगे
सारा जहाँ तुम्ही तुम हो
मुझे भाए कुछ नही
तेरे बिना ख्वाबों से कभी
जाग ना पौँगा मैं

कहीं कहीं ना कहीं
तुम भीगॉगे ताक
च्छुपके से देखा है
हुँने ये ख्वाब
जाने कहूँ तुमसे
कैसे इतनी सी बात
तुम ही केहडो
कुछ ही है अब आस
सारा जहाँ तुम्ही तुम हो
मुझे भाए कुछ नही
तेरे बिना ख्वाबों से कभी
जाग ना पौँगा मैं

Trivia about the song Kahin Na Kahin by Papon

When was the song “Kahin Na Kahin” released by Papon?
The song Kahin Na Kahin was released in 2016, on the album “The Story Now”.
Who composed the song “Kahin Na Kahin” by Papon?
The song “Kahin Na Kahin” by Papon was composed by ANGARAAG MAHANTA, ANKUR TIWARI.

Most popular songs of Papon

Other artists of Electro pop