Sajna Ve

Rashmi Virag

सजना वे सजना वे
सजना सजना सजना वे
महकती रातों में तनहाई
अच्छी लागे ना
दूर तेरा होना मुझसे यूं
अच्छा लागे ना
घर लौट सारे पछी
कहने को बात मन की
आ भी जाओ ना सातो
आ भी जाओ यहाँ
सजना तू आजा रे
सजना तू आजा रे
मुश्किल है अब रहना तेरे बिना
मुश्किल है अब रहना तेरे बिना
सजना तू आजा रे
सजना तू आजा रे

फिर से वो रोग पुराण
अखियों में नींद ना आना
बिन बात यूं ही हस्ते जाना
फिर से वो रोग पुराण
अखियों में नींद ना आना
बिन बात यूं ही जल्दबाज जाना
बहों में तेरी
खुद को ना पाना
वाजिब है दिल का
यूं गभराना
सजना तू आजा रे
सजना तू आजा रे
मुश्किल है अब रहना तेरे बिना
मुश्किल है अब रहना तेरे बिना
सजना तू आजा रे
सजना तू आजा रे
सजना वे सजना वे
सजना सजना सजना वे

Trivia about the song Sajna Ve by Payal Dev

Who composed the song “Sajna Ve” by Payal Dev?
The song “Sajna Ve” by Payal Dev was composed by Rashmi Virag.

Most popular songs of Payal Dev

Other artists of Film score