Dhak Dhak Dil Kare

ANAND BAKSHI, LAXMIKANT SHANTARAM KUDALKAR, PYARELAL RAMPRASAD SHARMA

धक धक दिल करे धक धक धक
धक धक दिल करे धक धक धक

इस में नहीं अब कोई शक
इस में नहीं अब कोई शक

धक धक दिल करे धक धक धक
धक धक दिल करे धक धक धक

सत्रह बरस तक नहीं सुना मैंने प्रेम का नाम तक
सत्रह बरस तक नहीं सुना मैंने प्रेम का नाम तक

हो लग गया हाय लग गया हुआ लग गया लग गया

हो लग गया हो लग गया लग गया
हो लग गया प्रेम का रोग मुझे
लग गया प्रेम का रोग मुझे
सर से ले के पाव तक

धक धक दिल करे धक धक धक

इसमे नहीं अब कोई शक
सत्रह बरस तक नहीं सुना मैंने प्रेम का नाम तक
हो लग गया हाय लग गया हुआ लग गया लग गया लग गया
लग गया प्रेम का रोग मुझे सर से ले के पाव तक

धक धक दिल करे धक धक धक
धक धक दिल करे धक धक धक

डर के मैं शर्मा गई शर्मा के घबरा गई
डर के मारे शर्मा गई शर्मा के घबरा गई
हो घबरा के घबराहट में घबरा के घबराहट में
उससे मैं टकरा गई परदेसी ने पूछ लिया
परदेसी ने पूछ लिया मुझ से मेरा नाम तक

धक धक दिल करे धक धक धक
धक धक दिल करे धक धक धक

सत्रह बरस तक नहीं सुना मैंने प्रेम का नाम तक

आ आ आ आ आ
आ आ आ आ आ
आँखों से इकरार किया होंटों से इनकार किया
आँखों से इकरार किया होंटों से इनकार किया
चोरी से मैंने तुमसे चुपके चुपके प्यार किया
बात ना जाने ये कैसे बात ना जाने ये कैसे
पहुंची पूरे गांव तक

धक धक दिल करे धक धक धक
धक धक दिल करे धक धक धक

सत्रह बरस तक नहीं सुना मैंने प्रेम का नाम तक

मुझको नींद नहीं आईं पूरे एक महिने से
मुझको नींद नहीं आईं पूरे एक महिने से
इतने जोर की सर्दी में मैं भीगी जाऊ पसीने से
धूप मुझे तो लगति है धूप मुझे तो लगती है
अब पीपल की छाव तक

धक धक दिल करे धक धक धक
धक धक दिल करे धक धक धक

हा इसमे नहीं अब कोई शक
सत्रह बरस तक नहीं सुना मैंने प्रेम का नाम तक
हो लग गया हाय लग गया हुआ लग गया लग गया लग गया
हो लग गया प्रेम का रोग मुझे
लग गया प्रेम का रोग मुझे सर से लेके पाव तक

धक धक दिल करे धक धक धक

इसमे नहीं अब कोई शक

धक धक दिल करे धक धक धक

अरे इसमे नहीं अब कोई शक

Trivia about the song Dhak Dhak Dil Kare by Poornima

Who composed the song “Dhak Dhak Dil Kare” by Poornima?
The song “Dhak Dhak Dil Kare” by Poornima was composed by ANAND BAKSHI, LAXMIKANT SHANTARAM KUDALKAR, PYARELAL RAMPRASAD SHARMA.

Most popular songs of Poornima

Other artists of Religious