Aisa Main Shaitaan

Kumaar

जादू है जुबान बस में करलू जान
तो काम्पे आत्मा ऐसा मुख्य शैतान
तन्तर न मन्तर न कोई अन्तर
मुझसे है बलवान ऐसा मैं शैतान
काली रातों का काला साया हू
काल मेरे बस में काली माया हूँ
मेरी इच्छा से दुनिया चलती है
मेरे बस में कठपुतली की जान
ऐसा मैं शैतान
ऐसा मैं शैतान
ऐसा, ऐसा, ऐसा, ऐसा, ऐसा, ऐसा ऐसा
ऐसा मैं शैतान
ऐसा मैं शैतान
ऐसा, ऐसा, ऐसा, ऐसा, ऐसा, ऐसा ऐसा

मेरे जैसा कोई कभी ना हुआ है
मेरी शक्तियों में वेदो की दुआ हे
ना हाय मैं मिटा था ना हाय ना हाय मैं मिटूंगा
मेरा तो मुकद्दर देखो मैंने ही लिखा
मेरे जैसा कोई कभी ना हुआ है
मेरी शक्तियों में वेदो की दुआ हे
ना हाय मैं मिटा था ना हाय ना हाय मैं मिटूंगा
मेरा तो मुकद्दर देखो मैंने ही लिखा
मैं शिकारी सब पे भारी
छेड़ोगे जो तुम जागोगे हैवान
सबके अंदर ही सोया है शैतान
कब्ज़े में शैतान ना कर पाया इंसान
इसलिए इंसान फिर बनता शैतान
काली रातों का काला साया हू
काल मेरे बस में काली माया हूँ
तुम खिलोने हो तुमसे खेलूंगा
खेल खेल में पहुंचा दू शमशान
ऐसा मैं शैतान
ऐसा मैं शैतान
ऐसा, ऐसा, ऐसा, ऐसा, ऐसा, ऐसा ऐसा
ऐसा मैं शैतान
ऐसा मैं शैतान
ऐसा, ऐसा, ऐसा, ऐसा, ऐसा, ऐसा ऐसा
ऐसा मैं शैतान

Trivia about the song Aisa Main Shaitaan by Raftaar

Who composed the song “Aisa Main Shaitaan” by Raftaar?
The song “Aisa Main Shaitaan” by Raftaar was composed by Kumaar.

Most popular songs of Raftaar

Other artists of Asian hip hop