Toh Dishoom Refix

Mayur Puri, Pritam

ओये ओये
मुझे याद हैं वो बातें मेरे बचपन की
डैडी कहते थे खोटा सिक्का चलेगा नहीं
मम्मी प्यार से खिलाती दाल चावल और दही
माँ के हाथों का वो जादू फाइव स्टार में नहीं
मर मर के मिली कॉलेज डिग्री
मेरी जॉब एक ट्रेजेडी है जोक सैलरी
एक लड़की मिली थी वो भी डंप कर गई
डंप होने को बैठा हूँ कोई मिले तो सही
ओह हो बंदा सीधा रब दा मैं (यॅ)
डिटो तेरे वरगा मैं (उन्ह)
काम घलत कोई कारदा ते
फिर ना उसको छदता मैं
किसी लड़की को छेड़े कोई तो ढिशूम
करे चीटिंग और खेले कोई तो ढिशूम
मेरे इंडिया को बुरा कहा तो ढिशूम
जन गण पे ना खड़ा हुआ तो ढिशूम
ओये ओये
तो ढिशूम(ओये)
तो ढिशूम(ओये)
तो ढिशूम(ओये)
ओये ओये ओये
बाथरूम में किशोर दा के गाने गाता हूँ
केटी पेरी की मैं फोटो संग लेके नहाता हूँ
मेरे आजू बाजू बिकिनी में बेब्स नचदी
बट लाइफ कोई हनी सिंह का वीडियो नहीं
दिन में को मैं चाहे जितना भी हीरो होता हूँ
रातों को तकिए की झप्पी लेके सोता हूँ
कभी कभी किसी पार्टी में ज़्यादा हो गई
तो याद करके पुरानी बातें खूब रोता हूँ (ओह)
बंदा सीधा रब दा मैं
डिटो तेरे वरगा मैं
काम घलत कोई कारदा ते
फिर ना उसको छदता मैं
किसी लड़की को छेड़े कोई तो ढिशूम
करे चीटिंग और खेले कोई तो ढिशूम
मेरे इंडिया को बुरा कहा तो ढिशूम
जन गण पे ना खड़ा हुआ तो ढिशूम
ओये ओये
तो ढिशूम(ओये)
तो ढिशूम(ओये)
तो ढिशूम, तो ढिशूम, तो ढिशूम, तो ढिशूम
करके पुरानी बाते खूब रोता हूँ

Trivia about the song Toh Dishoom Refix by Raftaar

Who composed the song “Toh Dishoom Refix” by Raftaar?
The song “Toh Dishoom Refix” by Raftaar was composed by Mayur Puri, Pritam.

Most popular songs of Raftaar

Other artists of Asian hip hop