Vaa Thalivaa
लेते हैं हम साँस अगर वो है हवा
उसकी नज़र सोग नगर सांझ जवान
पाँव तले है यह ज़मीन
आसमान हाथों पे टिक्का
वो है सरारो की नदी
सूरज पे नाम लिखा
वो है हर खुशी की रात जगा
उसके रंग में सब्ब रंगो
न न नाना न नाना न न नाना न नाना
सपने हो साए हो
कहाँ से आए हो
दिल को अदाओं से जगाने आए हो
कहते ना सुनते हो
खुश्बू को चुनते हो
सबकी धड़कन हो यह बताने आए हो
मेरी जान मेरी जान मेरी जान
तू ढूँढ कोई सूरत के जिसपे हँसे
मेरी सुन आए दिल मेरी सुन
जो डर है समाया उसे दूर करें
सपना किसका है सपना
क्यूँ भागे पीछे सपनों के
सच की हरारतों में आ
आ तलेवा तलेवा तलेवा
है तू सबबका यहाँ तलेवा
आ तलेवा तलेवा तलेवा
जी ले बनके हवा तलेवा
आ तलेवा तलेवा तलेवा
तुझसा कौन यहाँ तलेवा
आ तलेवा तलेवा तलेवा
रास्ता देंगे तूफान तलेवा
तुझसे शुरू यह दुनिया हुई है
तुझपे हुई है ख़तम
जीतने अजूबे नज़रों में डूबे
तुझसे हुए हैं जनम
तेरे सफ़र में राह बोले
तेरे आगे क्या उड़न खटोले
गगन लागे छोटी पतंग
कोई सोना कोई हीरा क्या तेरा मोल दे
मेरी जान मेरी जान मेरी जान
तू ऊँची ले उड़ानें
ना बहाने कोई आज कर
आ तलेवा तलेवा तलेवा
है तू सबका यहाँ तलेवा तलेवा
आ तलेवा तलेवा तलेवा
जी ले बनके हवा तलेवा
आ तलेवा तलेवा तलेवा
तुझसा कौन यहाँ तलेवा
आ तलेवा तलेवा तलेवा
रास्ता देंगे तूफान तलेवा रा रा रे रा रा रे