Har Kisi Ko [Slowed & Reverb]

Ricky

ओ ओ ओ ओ ओ (ओ ओ ओ)

दो लफ्ज़ की है
बात एक ही है
क्यूँ दरमियाँ फिर रुकी रुकी
कह भी ना पायें
रह भी ना पायें
क्यूँ बेवजह है, ये बेबसी

तुम में हम हैं
हम में तुम हो
तुम से हम हैं
हम से तुम हो
किस्मातों से मिलते हैं दो दिल यहाँ
हर किसी को नही मिलता
यहाँ प्यार ज़िंदगी में
हर किसी को नही मिलता
यहाँ प्यार ज़िंदगी में
खुश-नसीब हैं हम
जिनको है मिली
ये बहार ज़िंदगी में
हर किसी को नही मिलता
यहाँ प्यार ज़िंदगी में

ओ ओ ओ ओ ओ (ओ ओ ओ)

प्यार ना हो तो ज़िंदगी क्या है
यार ना हो तो बंदगी क्या है
प्यार ना हो तो ज़िंदगी क्या है
यार ना हो तो बंदगी क्या है
तुझ से ही हर खुशी है
तेरे दम से आशिकी है, जान ले

मिल जाए हम तो (मिल जाए हम तो)
सब कुछ सही है (सब कुछ सही है)
फिर इस तरह क्यूँ, हैं अजनबी (फिर इस तरह क्यूँ, हैं अजनबी)

तुम में हम हैं
हम में तुम हो
तुम से हम हैं
हम से तुम हो
किस्मातों से मिलते हैं दो दिल यहाँ
हर किसी को नही मिलता
यहाँ प्यार ज़िंदगी में
हर किसी को नही मिलता
यहाँ प्यार ज़िंदगी में

हर किसी को नही मिलता ज़िंदगी में खुश-नसीब हैं जो
हमें मिला ज़िन्दगी में हर किसी को नही मिलता
ज़िंदगी में खुश-नसीब हैं जो हम जिनको मिला ज़िन्दगी में

ओ ओ ओ ओ ओ (ओ ओ ओ)

तू महोब्बत है, इश्क़ है मेरा
इक इबादत है, साथ ये तेरा

तू महोब्बत है, इश्क़ है मेरा
इक इबादत है, साथ ये तेरा

जब दिल से दिल मिले हैं
फिर क्यूँ ये फ़ासले हैं, इस तरह

आ बोल दे तू, (आ बोल दे तू) या बोल दू मैं ,(या बोल दू मैं)
कब तक छपाये (कब तक छपाये) ये बेखुदी (ये बेखुदी)

तुम में हम हैं
हम में तुम हो
तुम से हम हैं
हम से तुम हो
किस्मातों से मिलते हैं दो दिल यहाँ
हर किसी को नही मिलता
यहाँ प्यार ज़िंदगी में
हर किसी को नही मिलता
यहाँ प्यार ज़िंदगी में
खुशनसीब हैं हम जिनको है मिली ये बहार ज़िंदगी में
हर किसी को नही मिलता
यहाँ प्यार ज़िंदगी में
तू है तो मैं हूँ
तू है तो मैं
तू है तो मैं हूँ
तू है तो मैं

Most popular songs of Ricky

Other artists of K-pop