Haye Garmi [Slowed & Reverb]

Ricky

अरे यार कोई AC चला दो यार
सही है, सही है

बाकी सारी फ़ेक लगे
देख के तुझको Break लगे
दूर-दूर से ठीक है रानी
पास आऊँ तो सेक लगे

पारा इतना हाई हुआ
की थर्मामीटर टूट गया
सैयां जी का टपक-टपक के
हाय पसीना छूट गया

कैसी गुंडा गर्दी है
बंदी तू बेदर्दी है
सर्दी में भी करदी है करदी है करदी है
करदी, करदी..करदी..करदी

हाय गर्मी, हाय गर्मी
हाय गर्मी, हाय गर्मी

दिसंबर में करदी Summer
तू लम्बोर्घिनी मैं हूँ Hummer
वैसे भी कोई जल्दी नहीं मुझको
बचपन से ही हूँ latecomer
मिलियन में तू बेबी एक
हिलती कमर जैसे Snake
तेरी सुन्दरता पे लिख दूं
बेबी दो फूट लम्बा लेख
करदूं सौ बात की एक
लेगी मुझको माथा टेक
गर्मी कहते है किसको
तू मुझको गले लगा के देख

आऊ

ऐसे न तू देख परे
दिल क्यूँ मेरा ब्रैक करे
लाल ड्रेस में रानी बिलकुल
रेड बेलवेट का केक लगे

तेरे जैसे जाने कितनो के दिल चकना चूर हुए
मेरे पीछे मरके आशिक कितने ही मशहूर हुए

कैसी गुंडा गर्दी है
सर्दी में भी करदी है
करदी है.. करदी है

हाय गर्मी, हाय गर्मी, हाय गर्मी

गर्मी, गर्मी गर्मी, गर्मी गर्मी, गर्मी हाय (हाय गर्मी)
गर्मी, गर्मी गर्मी, गर्मी गर्मी, गर्मी हाय (देसी बॉय बादशाह)

Most popular songs of Ricky

Other artists of K-pop