Heer Ranjha [Reprise]
जो तेनु धूप लगे आवे
तो मैं छांव बन जावा
तेरी खुशियों के खातिर में सारे जग से लड़ जावा
यही मेरी आरजू
कि तेरा ही मैं साथ दूं
तेरा बनके रहु सदा में परचावा
मैं तेरी हीर, तू मेरा रांझा
करती हूँ मैं तुझसे ये वादा
तेरे बगैर ना कोई दूजा सोहनिया
सोहनिए तू तेरी हीर, मैं तेरा रांझा
चाहूं तुझे मैं खुदसे भी ज़्यादा
मैं एक प्यासा, तू नीर बानिया सोहनिए
ज़ूलफे संवार आके
मुझको निखार आके
रहना तू मेरे रूबरू
तुझसे है चाहतें
तुझसे है आदतें
मुझमे है तू ही तू
हाथों में है हाथ तेरे
है जीना हूमें साथ तेरे
नाम पे तेरे यह ज़िंदगी कर जावां
तू मेरी हीर, मैं तेरा रांझा
करता हूँ मैं तुझसे ये वादा
तेरे बगैर ना कोई दूजा सोहनिए
मैं तेरी हीर , तू मेरा रांझा
चाहूं तुझे मैं खुदसे भी ज़्यादा
मैं एक प्यासी, तू नीर बानिया सोहनेया
आँखों को सुकून नही
सामने जो तू नही
चैन फिर आता ही नही
तू जो मेरे पास है
हर लम्हा मेरा ख़ास है
खुशियों से फिर मैं भर जवान
तू मेरी हीर, मैं तेरा रांझा
करता हूँ मैं तुझसे ये वादा
तेरे बगैर ना कोई दूजा सोहनिए
मैं तेरी हीर, तू मेरा रांझा
चाहूं तुझे मैं खुदसे भी ज़्यादा
मैं एक प्यासी, तू नीर बानिया सोहनेया