Watan Walo

Anand Bakshi, Anand Raj Anand

वतन वलो वतन न बेच देना
के धरती ये गगन न बेच देना
शहीदों ने जान दी है वतन के वास्ते
शहीदों के कफन न बेच देना

दोस्तो साथियो हम चले
दे चले अपना दिल अपनी जान
ताके जीता रहा अपना हिंदुस्तान
हम जीये हम मारे हैं वतन के लिए
चमन के लिए ताके खिलते हैं?
रहे गुल हमशा यहां दोस्तो साथियो

दोस्तो से मिलो दोस्तों की तरह
दुश्मनो से मिलो दुश्मनो की तारा
जीना क्या मरना क्या बुजदिलों की तराह
कह रहा ये वतन ये ज़मीन आसमान

माओ ने अपने बेटे दीये
नौजवान सोच कर और क्या
ताके जीता रहा अपना हिंदुस्तान

मातृभूमि का दिल तू नहीं तोडना
देश के दुश्मनो को नहीं छोडना
मरना जीना तुझे है वतन के लिए
फ़र्ज़ अपना निभा दे आवां के लिए
नाज़ तुम पे करे ये ज़मीन आसमान
मिलते हैं ये दुआ
ताके जीता रहा अपना हिंदुस्तान

देश के नाम अपनी जवानी लिखी
ये जवानी है क्या जिंदगी लिखि
बस यहां तक ​​की हम ने कहानी लिखी
अब लिखे इसके आगे की तुम दास्तान

अब लिखे इसके आगे की तुम दास्तान
फ़र्ज़ कर दो अदा
ताके जीता रहा अपना हिंदुस्तान
दोस्तो साथियो हम चले
दे चले अपना दिल अपनी जान
ताके जीता रहा अपना हिंदुस्तान

Trivia about the song Watan Walo by Roop Kumar Rathod

Who composed the song “Watan Walo” by Roop Kumar Rathod?
The song “Watan Walo” by Roop Kumar Rathod was composed by Anand Bakshi, Anand Raj Anand.

Most popular songs of Roop Kumar Rathod

Other artists of Film score