Aaj Khoye Se Ho Kyon Yum

ILLAYA RAJA, PREM DHAWAN, Ilaiyaraaja

आज खोये से हो क्यों तुम
आज दिल से लग जाओ तुम
कैसा गम है दिल में है खुशियाँ
कई जग में ना कर परवाह
आज खोये से हो क्यों तुम
आज दिल से लग जाओ तुम

हाँ भूलेगा दिल कब वो ज़माने
प्यार में खाई थी चोट जब कोई
मानो या तुम ये बात ना मानों
जा के फ़िर आती है बहार भी
दिल में जगा प्यार ज़रा थाम ले तू हाथ मेरा
दिल मिले गुल खिले पास तो, आ आ आ
आज खोये से हो क्यों तुम
आज दिल से लग जाओ तुम

हाँ क्यों गवाएं यूं जिंदगानी
हारा है दुनिया से आज किस लिए
जीना है तो जी ले खुशी से
देख ले जी भर के रंग प्यार के
अकेले तुम, अकेले हम
कर ले ना क्यों प्यार हमदम
ये समां है जवां ना तड़पा, आ आ आ
आज खोये से हो क्यों तुम
आज दिल से लग जाओ तुम
कैसा गम है दिल में है खुशियाँ कई जग में ना कर परवाह
ला ला ला ला ला ला ला ल् ला ला, ला

Most popular songs of S. Janaki

Other artists of