Nahi Jaana

Siddhanth Kaushal, Sachin Jigar

मैं तुझको देखूं तो
जाने क्या हो जाता हैं
बातें 100 करनी हैं
पर होंठों पे
ताला लग जाता है
हो कुछ भी कहे बिन
आँखों से लेकिन
सारी तू बातें करे हाए
च्चालके जो ऐसे प्यार तेरा यह
दिल बेकाबू करे

नहीं जाना नहीं जाना
नहीं जाना नहीं जाना रे
एक पल भी मुझे
तन्हा षोडके माही
नहीं रह पाना नहीं रह पाना
हाए तेरे बिना नहीं रह पाना
एक पल भी जुड़ा मैं
तुझसे ओह माही

हो अब जो जिया मैं घर है किया रे
तू षोडना ना कभी
चाहे ना दे किराया ना कुछ गिरवी
माफ़ तुझे हैं सभी

चाहे मैं जितना देखूं तुम्हे
पर जी ये भरता नहीं
ऐसी मूसीबत हैं सामने पर
दिल इससे लड़ता नही ओह
इतना सा वाडा मुझसे तू करले
दिल ना तोड़ना मेरा कभी
फिर चाहे ना दे किराया
ना कुछ गिरवी
माफ़ तुझे हैं सभी

नही जाना नहीं जाना
नही जाना नहीं जाना रे
एक पल भी मुझे
तन्हा षोडके माही
नही रह पाना नहीं रह पाना
हाए तेरे बिना नहीं रह पाना
एक पल भी जुड़ा मई तुझसे ओह माही
नही जाना नहीं जाना
नही जाना नहीं जाना रे
एक पल भी मुझे
तन्हा षोडके माही
नही रह पाना नहीं रह पाना
हाए तेरे बिना नहीं रह पाना
एक पल भी जुड़ा मैं तुझसे ओह माही

Other artists of Electro pop