Aaj Ki Raat

RAVI, DEEPAK SNEHA, DILIP DUTTA, NAWAAB ARZOO

आज की रात हर एक ज़र्रा झिलमिलाया है
आज की रात हर एक ज़र्रा झिलमिलाया है
चाँद क्या टूट के कमरे मे चला आया है

हर तरफ अब तो तेरे प्यार का ही साया है
तेरी बाहों में मैने आशिया बनाया है
आज की रात

आज मौसम भी है बहका बहका
तेरी खुश्बू से है महका महका
आज मौसम भी है बहका बहका
तेरी खुश्बू से है महका महका

दिल ये चाहे मैं तुझमे खो जाऊ
तेरी पलकों में चुपके सो जाऊ चुपके सो जाऊ

ज़िंदगी ने भी हसीन गीत गुनगुनाया है
तेरी बाहों में मैंने आशियाँ बनाया है
आज की रात

तुम मेरी ज़िंदगी में आए हो
बनके उलफत की घटा छाए हो
ओ तुम मेरी ज़िंदगी में आए हो
बनके उलफत की घटा छाए हो

आज वादा ये हमको करना है
साथ जीना है साथ मारना है साथ मारना है

हुमको कुदरत ने बड़े प्यार से मिलाया (हुमको कुदरत ने बड़े प्यार से मिलाया)
हुमको कुदरत ने बड़े प्यार से मिलाया (हुमको कुदरत ने बड़े प्यार से मिलाया)
तेरी बाहों में मेने आशिया बनाया है
आज की रात हर एक ज़र्रा झिलमिलाया है
तेरी बाहों में मैने आशिया बनाया है
आज की रात

Trivia about the song Aaj Ki Raat by Sadhana Sargam

Who composed the song “Aaj Ki Raat” by Sadhana Sargam?
The song “Aaj Ki Raat” by Sadhana Sargam was composed by RAVI, DEEPAK SNEHA, DILIP DUTTA, NAWAAB ARZOO.

Most popular songs of Sadhana Sargam

Other artists of World music