Ek Dil Ek Jaan Ek Hai Humara [Jhankar]

Anand-Milind, Majrooh Sultanpuri

एक दिल एक जान एक है हमारा जहाँ
सबसे जुदा अपनी ज़मीन, जुदा हैं आसमान
एक दिल एक जान एक है हमारा जहाँ
सबसे जुदा अपनी ज़मीन, जुदा हैं आसमान

हम सब का अरमा हैं, हम सब की उमंग
हम सब की उमंग, हम सब की तरंग
अपने तो सपने हैं, सब एक ही रंग
एक ही समान (एक ही समान)

Wow what a lovely place my my
What a lovely place my my
Lovely location my my

आओ जी कर डाले घर की सफाई
आओ जी कर डाले घर की सफाई
झाडू इधर है जल्दी उठाओ
तस्वीर लाकर
इधर लगाऊ
हां लगाओ
अरे अरे अरे संभालो
ओहो आ हा हा

दुनिया की सारी रस्मे
बूढ़ी पुरानी रस्मे

अपने जवान इरादे
Ofcourse we are mod
बनते नहीं है बांधे

That's true by god

नन्हा सब एक मेहमान
है जल्द आने वाला
एक गुल हैं खिलने वाला
एक गुल हैं खिलने वाला

वो गुल तो मेरा होगा
नहीं नहीं मेरा होगा
हनन नहीं नहीं मेरा होगा
छोड़ो ये झगड़ा हम सब का होगा

पालेंगे उसको हिलमिल
दीपक जलेंगे झिलमिल

झिलमिल झिलमिल झिलमिल झिलमिल

Trivia about the song Ek Dil Ek Jaan Ek Hai Humara [Jhankar] by Sadhana Sargam

Who composed the song “Ek Dil Ek Jaan Ek Hai Humara [Jhankar]” by Sadhana Sargam?
The song “Ek Dil Ek Jaan Ek Hai Humara [Jhankar]” by Sadhana Sargam was composed by Anand-Milind, Majrooh Sultanpuri.

Most popular songs of Sadhana Sargam

Other artists of World music