Gali Gali Dware Dware

Anwar Sagar

गली गली द्वारे द्वारे गली गली द्वारे द्वारे
मच गया है शोर हां गली गली द्वारे द्वारे
मच गया है शोर
मैं तू तेरी मैं तू तेरी प्रेम दीवानी
तू मेरा चित चोर तू मेरा चित चोर
तू मेरा चित चोर तू मेरा चित चोर

तेरी सारी बातें झूटी
अरे तेरी सारी बातें झूटी
झूटा है ये शोर
तेरी मेरी अरे तेरी मेरी
नहीं जमेगी लाख लगाले ज़ोर
लाख लगाले ज़ोर
लाख लगाले ज़ोर
लाख लगाले ज़ोर

ओ मोरे राजा ओ मोरे राजा
बाहों में आजा
मौसम बड़ा है मस्ताना
हाय मौसम बड़ा है मस्ताना
अच्छा
चारों तरफ है फूलों के मेले
देखो समा है सुहाना
सुहाना देखो समा है सुहाना

ओ चंचल छोरी करना झोरा झोरी
ओ चंचल छोरी करना झोरा झोरी
तेरे मेरे हा हा
तेरे मेरे प्यार की गोरी
नहीं बंधेगी डोर नहीं बंधेगी डोर
नहीं बंधेगी डोर नहीं बंधेगी डोर

गली गली द्वारे द्वारे गली गली द्वारे द्वारे
मच गया है शोर मच गया है शोर

जो भी हसीना मुझको जचेगी
प्यार में उससे करूंगा
सुन ले गोरी प्यार में उससे करूंगा
तू चाहे जितने चक्कर चलाले
तेरा कभी ना बनूंगा बनूंगा ना
तेरा कभी ना बनूंगा

तो में लूट जाऊंगी
लूट जा
मिट जाऊंगी
अरे मिट जा
लूट जाऊंगी मिट जाऊंगी
जल जाऊंगी मर जाऊंगी
तेरी रही हूं तेरी रहूंगी
मरते मरते यही कहूंगी
तू है मेरे तू है मेरे
प्यार का सावन
मैं घटा घन घोर मैं घटा घन घोर
मैं घटा घन घोर मैं घटा घन घोर
गली गली द्वारे द्वारे गली गली द्वारे द्वारे
मच गया है शोर

तेरी मेरी अरे तेरी मेरी
नहीं जमेगी लाख लगाले ज़ोर
लाख लगाले ज़ोर
तू मेरा चित चोर तू मेरा चित चोर
ना ना ना ना
हा तू मेरा चित चोर तू मेरा चित चोर

Trivia about the song Gali Gali Dware Dware by Sadhana Sargam

Who composed the song “Gali Gali Dware Dware” by Sadhana Sargam?
The song “Gali Gali Dware Dware” by Sadhana Sargam was composed by Anwar Sagar.

Most popular songs of Sadhana Sargam

Other artists of World music