Ghata Ghir Aayi Hai
घटा घिर आई है बरसात भी हो जाएगी
घटा घिर आई है बरसात भी हो जाएगी
आप से मेरी मुलाकात भी हो जाएगी
घटा घिर आई है
मेरी उमीदों को जूती ही तसल्ली दे दे
मेरी उमीदों को जूती ही तसल्ली दे दे
ये तेरे हुस्न की खैरात भी हो जाएगी
ये तेरे हुस्न की खैरात भी हो जाएगी
आप से मेरी मुलाकात भी हो जाएगी
घटा घिर आई है
इश्क़ को हम ने सदा दिन का उजला संजा
इश्क़ को हम ने सदा दिन का उजला संजा
यह ना सोचा था कभी रात भी हो जाएगी
यह ना सोचा था कभी रात भी हो जाएगी
आप से मेरी मुलाकात भी हो जाएगी
घटा घिर आई है
प्यार की राह में यह किसको खबर थी की यहाँ
प्यार की राह में यह किसको खबर थी की यहाँ
हम सफ़र गर्दिशे हालात भी हो जाएगी
हम सफ़र गर्दिशे हालात भी हो जाएगी
आप से मेरी मुलाकात भी हो जाएगी
घटा घिर आई है