Main Tera Deewana Hoon

SATEESH, SHYAMSURENDER

मैं तेरी दीवानी हूं
तू मेरा दीवाना है
मैं तेरी दीवानी हूं
तू मेरा दीवाना है
क्या चीज मोहब्बत है
दिल हार के जाना है

मैं तेरा दिवाना हू
तू मेरी दीवानी है
मैं तेरा दिवाना हू
तू मेरी दीवानी है
क्या चीज मोहब्बत है
दिल हार के जाना है

मैं तेरी दीवानी हूं

आ आ आ आ आ
आ आ आ आ आ

हर जिंदगी की अपनी कहानी
हर जिंदगी की अपनी कहानी
कहीं जश्न यारा कहीं है बेरानी

दिल दिल से मिल रहे है
अरमा मचल रहे है

खुशियों में मोहब्बत के
चरागो को जलाना है

मै तेरी दीवानी हूं
तू मेरा दीवाना है
क्या चीज मोहब्बत है
दिल हर के जाना है
मै तेरी दीवानी हूं

दामन वफा का थामा है जिसने
दामन वफा का थामा है जिसने
प्यार में धोखा खाया है उसने

किस्मत से हम मिले है
चाहत के गुल खिले है
बाहो में सनम हो तो
कदमों में जमाना है

मै तेरी दीवानी हूं
तू मेरा दीवाना है
क्या चीज मोहब्बत है
दिल हार के जाना है

मै तेरा दीवाना हूं
तू मेरी दीवानी है

क्या चीज मोहब्बत है
दिल हार के जाना है
मै तेरी दीवानी हूं
मै तेरी दीवानी हूं
मै तेरी

Trivia about the song Main Tera Deewana Hoon by Sadhana Sargam

Who composed the song “Main Tera Deewana Hoon” by Sadhana Sargam?
The song “Main Tera Deewana Hoon” by Sadhana Sargam was composed by SATEESH, SHYAMSURENDER.

Most popular songs of Sadhana Sargam

Other artists of World music