Na Main Dhan Chahoon

Sadhana Sargam

ना मैं धन चाहु, ना रतन चाहु
ना मैं धन चाहु, ना रतन चाहु
तेरे चरनो की धूल मिल जाए
तेरे चरनो की धूल मिल जाए
तो मैं तार जाो, हन मई तार जाो
हे राम तार जाो

मो मान मोहे, लोभ ललचाए
मो मान मोहे, लोभ ललचाए
कैसे कैसे ये नाग लहराए
कैसे कैसे ये नाग लहराए
इससे पहले की दिल उधर जाए
मैं तो मर जाो, हन मैं मर जाऊ
हे राम मर जाऊ
ना मैं धन चाहु, ना रतन चाहु

लाए क्या थे जो लेके जाना है
लाए क्या थे जो लेके जाना है
नेक दिल ही तेरा ख़ज़ाना है
नेक दिल ही तेरा ख़ज़ाना है
शाम होते ही पच्ची आ जाए
अब तो घर जाो अपने घर जाऊ
अब तो घर जाो अपने घर जाऊ
तेरे चरनो की धूल मिल जाए
तो मैं तर जाो, हन मैं तर जाऊ
हे राम तार जाऊ
थम गया पानी, जाम गयी काई
थम गया पानी, जाम गयी काई
बहती नादिया ही सॉफ कहलाई
बहती नादिया ही सॉफ कहलाई
मेरे दिल ने ही जाल फैलाए
अब किधर जाो, मई किधर जाऊ
अब किधर जाो, मई किधर जाऊ
अब किधर जाो, मई किधर जाऊ
अब किधर जाो, मई किधर जाऊ
अब किधर जाो, मई किधर जाऊ
अब किधर जाो, मई किधर जाऊ

Most popular songs of Sadhana Sargam

Other artists of World music