Sanam Ka Naam Aaye [Jhankar]
खुदा करे
खुदा करे के मोहब्बत में वोह मकाम आये
खुदा करे के मोहब्बत में वोह मकाम आये
तेरे लबों पे हमेशा सनम का नाम आये
तेरे लबों पे हमेशा सनम का नाम आये
खुदा करे हो ओ ओ
मेरी तरह से मेरा भी तू इंतेज़ार करे
मेरी तरह से मेरा भी तू इंतेज़ार करे
में जितना चाहूं तुझे तू भी उतना प्यार करे
मेरा है तू तेरी सांसो से ये पयाम आए
तेरे लबों पे हमेशा सनम का नाम आए
तेरे लबों पे हमेशा सनम का नाम आए
खुदा करे हो ओ ओ
मेरी दुआ भी हो शामिल तेरी मुरादो मे
मेरी दुआ भी हो शामिल तेरी मुरादो मे
ख़याल बनके समा जाओ तेरी यादो मे
तेरी नज़र मे मेरा जलवा सुबह शाम आए
तेरे लबों पे हमेशा सनम का नाम आए
तेरे लबों पे हमेशा सनम का नाम आए
खुदा करे की मोहबात मे वोह मकाम आये
तेरे लबों पे हमेशा सनम का नाम आए
तेरे लबों पे हमेशा सनम का नाम आए
खुदा करे हो ओ ओ