Toofan

ANANDSHI BAKSHI, Viju Shah

तूफान तूफान
तूफान तूफान तूफान

अभी आया नही है
जो अभी आया हुवा है जो
अभी आनेवाला है
जो उसे तूफान कहते हैं
खुदा की शान कहते हैं

अभी आया नही है
जो अभी आया हुवा है जो
अभी आनेवाला है
जो उसे तूफान कहते हैं
खुदा की शान कहते हैं

कोई पैगाम आया है
ये तेरे नाम आया है
बहोट नज़दीक वो जालिम
तेरा अंजाम आया है

कोई पैगाम आया है
ये तेरे नाम आया है
बहोट नज़दीक वो जालिम
तेरा अंजाम आया है

नही पहचानता कुच्छ भी
नही जो जानता कुच्छ भी
नही जो मानता कुच्छ भी
उसे नादान कहते हैं
तुझे शैतान कहते हैं

बदलने लग गया है
रंग महफ़िल का संम्भाल जा तू
हवाए चल पड़ी हैं
तेज़्ज़ चल बचाकर निकल जा तू

बदलने लग गया है
रंग महफ़िल का संम्भाल जा तू
हवाए चल पड़ी हैं
तेज़्ज़ चल बचाकर निकल जा तू
नही तो डूब जाएगा
नही तो टूट जाएगा
उसे आना है आएगा
जिसे तूफान कहते हैं

खुदा की शान कहते हैं
अभी आया नही है
जो अभी आया हुवा है जो
अभी आनेवाला है
जो उसे तूफान कहते हैं
खुदा की शान कहते हैं

लिखे जाते है सारे
फ़ैसले तो आसमानो पर
वही से बिजलियाँ गिरती हैं
ऐसे बेईमानो पर

लिखे जाते है सारे
फ़ैसले तो आसमानो पर
वही से बिजलियाँ गिरती हैं
ऐसे बेईमानो पर
जो होना है वही होगा नही
होना नही होगा
ये होना हैं यही होगा
ये सब इंसान कहते हैं
तुझे शैतान कहते हैं

अभी आया नही है
जो अभी आया हुवा है जो
अभी आनेवाला है
जो उसे तूफान कहते हैं
खुदा की शान कहते हैं

Trivia about the song Toofan by Sadhana Sargam

Who composed the song “Toofan” by Sadhana Sargam?
The song “Toofan” by Sadhana Sargam was composed by ANANDSHI BAKSHI, Viju Shah.

Most popular songs of Sadhana Sargam

Other artists of World music