Tera Naam

Sajjad Ali

मैने एक किताब लिखी है
मैने एक किताब लिखी है
मैने एक किताब लिखी है
उस किताब क पहले सफे पर
तेरा नाम तेरा नाम तेरा नाम लिखा है तेरा नाम
मैने एक किताब लिखी है
उस किताब क पहले सफे पर
तेरा नाम तेरा नाम तेरा नाम लिखा है तेरा नाम
तेरा नाम तेरा नाम तेरा नाम लिखा है तेरा नाम

हो दूसरे सफे पे में मैने सीधी साधी बाते लिखी
लिखी हुई बातो से भी आती है आवाज़
दूसरे सफे पे में मैने सीधी साधी बाते लिखी
लिखी हुई बातो से भी आती है आवाज़
आती है आवाज़
मैने जो आवाज़ सुनी है
मैने जो आवाज़ सुनी है
उस आवाज़ के पहले सुरों में
तेरा नाम तेरा नाम तेरा नाम सुना है तेरा नाम
तेरा नाम तेरा नाम तेरा नाम सुना है तेरा नाम

हो तीसरा सफा क्या लिखो कहकशायें खुलने लगी
सदियों पुराने सभी राज़ खुल गये
तीसरा सफा क्या लिखा कहकशायें खुलने लगी
सदियों पुराने सभी राज़ खुल गये
राज़ खुल गये
मुझपे कायानत खुली है

हो मुझपे कायानत खुली है
कायानत के पहले सिरेह पर
तेरा नाम तेरा नाम तेरा नाम खुला है तेरा नाम
तेरा नाम तेरा नाम तेरा नाम खुला है तेरा नाम

तेरा नाम तेरा नाम तेरा नाम लिखा है तेरा नाम
तेरा नाम तेरा नाम

Most popular songs of Sajjad Ali

Other artists of Pop rock