Beqadar Piya

Shradha Pandit, King

बड़े बेक़दार हैं पिया!
बड़े बेक़दार हैं पिया!

मैं भी देख रहा हू
कैसे प्यार ना करना
यार कैसे प्यार ना करना गुनाह है
दिल फेकटा हूँ
संसार यह झूठा प्यार कहाँ है
मैं सच जो कह डून
मेरी जान क्यू रत्ती है
जिस्म तो मिल जायें
पर रूह यह छूट थी है
मेरी आँखें है बाँध
तभी रास्तों से, तेरा चेहरा गुज़रता नही
मेरी साँसें रूकती है, तू दोष देता है
इनज़ाम यह संभलता नही
और हाल ही में हम डोर हुए
तभी वक़्त गुज़रता नही
ना होते जुड़ा मेरे आँसुओं से भरा
जाम च्चालकता नही
मेरा आँसुओं से भरा
जाम च्चालकता नही
बड़े बेक़दार हैं पिया!
बड़े बेक़दार हैं पिया!
ऐसा भी क्या कर दिया
जो भी चाहो तुम आज वो कर लेना
हा
हुमको कस के बाहों में तुम
भर लेना

बातें अधूरी वो करनी ज़र्ुऊरी है
हा यह ज़रूरी है
बातें अधूरी वो जैसे भी हो आज
करनी तो पूरी है
जो भी कहानी है अब तो निभानी है
निभानी है
रात एक बाहों में तेरी बितानी है
रात एक बाहों में तेरी बितानी है
डूब जा
डूबजा जेया मुझमे शमा
डूब जा
डूबजा जेया करले गुनाह मुझमे होज़ा फ़ना

बड़े बेक़दार हैं पिया
बड़े बेक़दार हैं पिया

बातें वो होनी ज़रूरी जो
होती नही काम से
रुकना भी उतना ज़रूरी के
जायें ना हम तेरे नाम से
पर क्या ही करें अब दूरियाँ ही
कुछ ऐसी हुई है
के फ़ासले दिन से शुरू और ख़तम
हो जायें शाम पे
बुझती नही क्या प्यास है ऊओ
क्या प्यसस है तू ही बता दे
हो! इश्स दर्द में क्या ख़ास है
डूब जा, डूब जा
करले गुनाह

बड़े बेक़दार हैं पिया!
बड़े बेक़दार हैं पिया!

Trivia about the song Beqadar Piya by Salim Sulaiman

Who composed the song “Beqadar Piya” by Salim Sulaiman?
The song “Beqadar Piya” by Salim Sulaiman was composed by Shradha Pandit, King.

Most popular songs of Salim Sulaiman

Other artists of Religious