Mausam Aawazen De Raha Hai

ANAND BAKSHI, KUDALKAR LAXMIKANT, PYARELAL RAMPRASAD SHARMA

मौसम मौसम अवाजे
दे रहा हैं आजा आजा
आजा तुझे याद कर रहा हैं तेरा नाम ले रहा हैं
मौसम मौसम अवाजे
दे रहा हैं आजा आजा
आजा तुझे याद कर रहा हैं
तेरा नाम ले रहा हैं
मौसम मौसम अवाजे अवाजे
दे रहा हैं

तेरी तस्वीर हैं दिल में
तेरी तस्वीर हैं दिल में
न फूल न चाँद न तारे
तेरी तस्वीर के पीछे छुप
गए है जैसे सारे

दिन रात तू ही तू बस
मेरे सामने रहा हैं
मेरे सामने रहा हैं
मेरे सामने रहा हैं
मौसम मौसम अवाजे अवाजे
दे रहा हैं आजा आजा आजा

इस प्यार में हल्का हल्का दिल में दर्द जगाया
इस प्यार में हल्का हल्का दिल में दर्द जगाया
जब तक तुझको न देखा इस दिल को चैन न आया
बेचैन दिल दीवाना
तेरे वास्ते रहा हैं
तेरे वास्ते रहा हैं
तेरे वास्ते रहा हैं
मौसम मौसम अवाजे अवाजे
दे रहा हैं आजा आजा आजा

अरमान मचल रहे
जादू से चल रहा
अरमान मचल रहे
जादू से चल रहा हैं

एक आग सी हैं जिसमे
हम दोनों जल रहे हैं
मेरा हाल ये रहा हैं
मेरा हाल ये रहा हैं
मेरा हाल ये रहा हैं
मेरा हाल ये रहा हैं

मौसम मौसम अवाजे
दे रहा हैं आजा आजा आजा
तुझे याद कर रहा हैं
तेरा नाम ले रहा हैं

मौसम मौसम अवाजे
दे रहा हैं आजा आजा आजा
तुझे याद कर रहा हैं
तेरा नाम ले रहा हैं
मौसम मौसम.

Most popular songs of Shabbir Kumar

Other artists of Film score