No Parking No Parking

Anjaan, Hasrat Jaipuri

प्यार में मेरे चलते जाऊं
प्यार में आगे बढ़ाते जाओ
दिलरुब्बा गर करते जाओ
यार मुझ पर मारते जाओ लेकिन
नो पार्किंग नो पार्किंग
हे नो पार्किंग नो नो पार्किंग

ठहरे तो झुरमाना होगा ला ला ला
तुमको फिर पछताना होगा ला ला ला
ठहरे तो झुरमाना होगा ला ला ला
तुमको फिर पछताना होगा ला ला ला
पास न आना दूर ही रहना
आँखों की तुम बातें कहना
ये मेरे होठों की लाली
केहड़े के ये पाकिस्तानी
फिर घर पे हंगामा होगा
फिर घर पे हंगामा होगा
नो नो नो नो पार्किंग नो पार्किंग
हे नो पार्किंग नो नो पार्किंग

यु अरे माय सों यु अरे माय लव
यू आर माय फ्यूचर यू आर माय पास्ट
झूम झूम के नाचो गाओ ला ला ला
ऐश करो और मुझ मनाओ ला ला ला
झूम झूम के नाचो गाओ ला ला ला
ऐश करो और मुझ मनाओ ला ला ला
भीड़ लगा न यहाँ मन हैं
कदम झमाना यहाँ मन हैं
इसको तो समझना होगा
रास्ते से हट जाएं होगा
सब को मौका देती हूँ मैं
लेकिन इतना कहती हूँ मैं
नो नो नो नो पार्किंग नो पार्किंग
हे नो पार्किंग नो नो पार्किंग (नो पार्किंग नो नो पार्किंग)

Other artists of Indian music