Baarish Ke Aane Se

Prince Dubey, Tony Kakkar

ओ ओ ओ ओ ओ ओ

है आँखों में तेरा ही चेहरा
लब्बों पे तेरी ही बात है

बड़ा सुहाना है आज मौसम
मेरे शहर में बरसात है
सीने से मुझे यू लगाने से

बारिश के आने से, तेरे भीग जाने से
धड़कना दिल का देखो, तेरे शरमाने से
बारिश के आने से, तेरे भीग जाने से
धड़कना दिल का देखो, तेरे शरमाने से

ओ सजना ओ सजना यह वादा हमसे करना
जल जाए दुनिया वाले तू प्यार इतना करना
ओ सजना ओ सजना यह वादा हमसे करना
जल जाए दुनिया वाले तू प्यार इतना करना

ओ ओ ओ ओ ओ ओ

पास आके तेरे मैने यह जाना है
नाता तुझसे मेरा कोई पुराना है

ऐसा अगर ना होता जो क्यूँ मिलते ही हम तुमको
है यह ज़रूरी अपने लिए साथ रहे अब हम दोनो

हम दोनो पागल है हम दोनो दीवाने से

बारिश के आने से, तेरे भीग जाने से
धड़कना दिल का देखो, तेरे शरमाने से
बारिश के आने से, तेरे भीग जाने से
धड़कना दिल का देखो, तेरे पास आने से

बारिश के आने से, तेरे भीग जाने से
धड़कना दिल का देखो, तेरे पास आने से
ओ सजना ओ सजना यह वादा हमसे करना
जल जाए दुनिया वाले तू प्यार इतना करना
ओ सजना ओ सजना यह वादा हमसे करना
जल जाए दुनिया वाले तू प्यार इतना करना

ओ ओ ओ ओ ओ ओ

ओ ओ ओ ओ आ आ आ ओ ओ ओ आ आ

Trivia about the song Baarish Ke Aane Se by Shreya Ghoshal

Who composed the song “Baarish Ke Aane Se” by Shreya Ghoshal?
The song “Baarish Ke Aane Se” by Shreya Ghoshal was composed by Prince Dubey, Tony Kakkar.

Most popular songs of Shreya Ghoshal

Other artists of Indie rock