Gaaye Jaa [Female]

AJAY GOGAVALE, ATUL GOGAVALE, AMITABH BHATTACHARYA

हमम्म.. हा.. रा.. उम्म..

सूरज तेरा गर्दिश में है
ढ़लते हुए कह गया
फिर लौट के आऊंगा मैं
नज़दीक ही है सुबह
गाये जा, गाये जा
ग़म में है सरगम
गुनगुना ये धुन, गाये जा
गाये जा, गाये जा
रात के धागों से सवेरा बुन, गाये जा
गाये जा, गाये जा
ग़म में है सरगम
गुनगुना ये धुन, गाये जा

अपना ही अपना, क्यों कहलाया है
कैसे कोई तय करता है कौन पराया है
एक वही रिश्ता, तेरी कमाई है
दर्द के पल में, जिसने तेरा साथ निभाया है
टूटा हुआ तो क्या सितारा तू
किसी का बन सहारा तू

गाये जा, गाये जा
रात के धागों से सवेरा बुन, गाये जा
गाये जा, गाये जा
ग़म में है सरगम
गुनगुना ये धुन, गाये जा

हो.. आँखों में रखना, सपने तू कल के
तुझको लेकिन उन तक
जाना होगा खुद चल के
मझदारों से तू, हार नहीं जाना
साहिल तुझको पाना होगा लहरों में ढ़लके
है ज़िन्दगी वही जो चलती है
ये गिरके ही संभलती है

आ आ आ

Trivia about the song Gaaye Jaa [Female] by Shreya Ghoshal

Who composed the song “Gaaye Jaa [Female]” by Shreya Ghoshal?
The song “Gaaye Jaa [Female]” by Shreya Ghoshal was composed by AJAY GOGAVALE, ATUL GOGAVALE, AMITABH BHATTACHARYA.

Most popular songs of Shreya Ghoshal

Other artists of Indie rock