Mere Desh Ki Zameen

Benny Dayal

प्यारी हैं मुझे देश की ज़मीन
मेरे देश के ज़मीन
मेरे देश के ज़मीन

हो हो प्यारी हैं मुझे देश की ज़मीन
मेरे देश के ज़मीन
यहाँ न कोई कमी

हरियाली की बस्ती हैं यहाँ
हवा-हवा में मस्ती हैं यहाँ
कही शेरे-वेर कही हिरन-विरन
कही पेड़ घने या धुप किरण
डग-डग झूमे हाथी
पंछी नदियाँ सब साथी
हैं यहाँ रंगोली कुदरत की और अजब सी बोली

कैसे न प्यार आये बोलो?
क्यों न बहार आये बोलो?

प्यारी हैं मुझे देश की ज़मीन
मेरे देश के ज़मीन
मेरे देश के ज़मीन
हो हो प्यारी हैं मुझे देश की ज़मीन
मेरे देश के ज़मीन
यहाँ न कोई कमी

This is my world, this is my home
From the glory of these mountains
To the depth of these blue seas
This is our world, this is our home
And just a we belong to nature
Know that she belongs to you and me

यहाँ समुंदरों का बड़ा हैं दिल
पानी में जीवन की महफ़िल
मछिली मचले कही वाहेर खिल
कछुवों की चल मगर हैं कमाल
पर्वत-पर्वत उतरे झरने
छल-छल कल-कल जीवन करने
पंछी उड़ान बड़ा आसमान
नीले सपनो का हैं ये जहा (ये सच्चा नूर बरसता हैं)
और प्रेम में ये सर झुकता है

कैसे न प्यार आये बोलो?
क्यों न बहार आये बोलो?

प्यारी हैं मुझे देश की ज़मीन
मेरे देश के ज़मीन
मेरे देश के ज़मीन
हो हो प्यारी हैं मुझे देश की ज़मीन
मेरे देश के ज़मीन
यहाँ न कोई कमी

प्यारी हैं मुझे देश की ज़मीन
मेरे देश के ज़मीन
मेरे देश के ज़मीन
हो हो प्यारी हैं मुझे देश की ज़मीन
मेरे देश के ज़मीन
यहाँ न कोई कमी

प्यारी हैं मुझे देश की ज़मीन
मेरे देश के ज़मीन
मेरे देश के ज़मीन
हो हो प्यारी हैं मुझे देश की ज़मीन
मेरे देश के ज़मीन
यहाँ न कोई कमी

मेरे देश के ज़मीन
मेरे देश के ज़मीन
मेरे देश के ज़मीन

हो हो प्यारी हैं

Trivia about the song Mere Desh Ki Zameen by Shreya Ghoshal

Who composed the song “Mere Desh Ki Zameen” by Shreya Ghoshal?
The song “Mere Desh Ki Zameen” by Shreya Ghoshal was composed by Benny Dayal.

Most popular songs of Shreya Ghoshal

Other artists of Indie rock