Papa Tu Hai Na

Kumaar, Amit Trivedi

तेरी मैं परी हूँ
तूने नाज़ों से हैं पाला
गिरने दिया ना मुझको
बाहों में संभाला

तू बादल के जैसा कड़ी धूप में हैं
ज़मीं पे तूही रब के रूप में हैं
तुझसे हैं ये कहना (तुझसे हैं ये कहना)
पापा तू है ना पापा तू है ना
पापा तू है मेरे साथ
तो ग़म की क्या है बात
तो डर की क्या है बात
पापा तू है ना पापा तू है ना
पापा तू है मेरे साथ
तो ग़म की क्या है बात
तो डर की क्या है बात

सपने मेरे पुरे किये
पुरे किये
उड़ने को पर तूने दिए तूने दिए
तूने दिए तूने दिए
तूने दिए
तेरी ही वजह से
मैंने देखी है ये दुनिया
दर्द छुपा के अपना
तूने दी है खुशियां
सलामत रहे तो दुआ है ये मेरी
मुझे जिंदगी भर जरूरत है तेरी
तुझसे हैं ये कहना (तुझसे हैं ये कहना)
पापा तू है ना पापा तू है ना
पापा तू है मेरे साथ
तो ग़म की क्या है बात
तो डर की क्या है बात
पापा तू है ना पापा तू है ना
पापा तू है मेरे साथ
तो तारे मेरे पास
और चंदा भी मेरे हाथ
तो ग़म की क्या है बात
तो डर की क्या है बात

Other artists of Asiatic music