Antakshari

Raam Laxman, Rajshri, RAAM LAXMAN

मेरा नाम चुन चुन चु
चूं चूं चू बाबा चूं चूं चू
रात चांदनी मैं और तू
Hello mister how do you do
बाबा बाबा बाबा बाबा

बाहर से कोई अंदर न आ सके
अंदर से कोई बाहर न जा सके
सोचो कभी ऐसा हो तो क्या हो
सोचो कभी ऐसा हो तो क्या हो

हम तुम एक कमरे में बंध हो
और चाबी खो जाये
हम तुम एक कमरे में बंध हो
और चाबी खो जाये

ये जीवन है इस जीवन का यही है
यही है यही है रंग रूप

पिया तू अब तो आजा
शोला सा मन बहके आके बुझा जा
तन की ज्वाला ठंडी हो जा
ऐसे गले लगा जा आ आ आ आ

Monica oh my darling
गुलाबी आँखें, जो तेरी देखी
शराबी ये दिल हो गया
सम्भालो मुझको, ओ मेरे यारों
सम्भलना मुश्किल हो गया

यशोमती मैया से बोले नंदलाला
राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला
राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला
लेके पहला पहला प्यार भर के आँखों में खुमार
जादू नगरी से आया है कोई जादूगर

लेके पहला पहला प्यार

रमैय्या वस्तावैय्या, रमैय्या वस्तावैय्या
रमैय्या वस्तावैय्या, रमैय्या वस्तावैय्या
मैंने दिल तुझको दिया
मैंने दिल तुझको दिया

ये जो मोहब्बत है, ये उनका है काम
महबूब का जो, बस लेते हुए नाम
मर जाएँ, मिट जाएँ, हो जाएँ बदनाम
रहने दो, छोड़ो भी, जाने दो यार
हम ना करेंगे प्यार
रंग बरसे भीगे चुनर वाली रंग बरसे
ओ रंग बरसे भीगे चुनर वाली रंग बरसे
रंग बरसे भीगे चुनर वाली रंग बरसे

सुन साहिबा सुन प्यार की धुन
हो मैंने तुझे चुन लिया
तू भी मुझे चुन
सुन साहिबा सुन प्यार की धुन

नैन लड़ जैंहे तोह मानवा में कसक होइबे करी
प्रेम का छुटि है पटाखा तोह धमक होइबे करी
नैन लड़ जैंहे तोह मानवा में कसक होइबे करी थई त थई त थई थई

इना मिना डिका डाय डामे निका
माका नाका नाका चिका पिका रिका
इना मिना डिका डिका डाय डामे निका
माका नाका माका नाका चिका पिका रिका रिका
रमपम पोस रमपम पोस रमपम पोस रमपम पोस

शोला जो भड़के दिल मेरा धड़के
शोला जो भड़के दिल मेरा धड़के
दर्द जवानी का सताये बढ़ बढ़ के
शोला जो भड़के

क्या हुआ तेरा वादा, वो क़सम वो इरादा
भूलेगा दिल, जिस दिन तुझे
वो दिन जिन्दगी का आखिरी दिन होगा
क्या हुआ तेरा वादा

देदे देदे अल्हा के नाम पे देदे
International फ़क़ीर आये है
तुझको रखे राम तुझ्को अल्हा रखे
तुझको रखे राम तुझ्को अल्हा रखे
खम्बे जैसी कड़ी है लड़की है या छड़ी है
शोला है फूल झड़ी है पटाके की लड़ी है
आँखों में गुस्सा है लबों पे गाली है
देखो जरा देखो यारो खुद को समझती है क्या

Trivia about the song Antakshari by S.P. Balasubrahmanyam

Who composed the song “Antakshari” by S.P. Balasubrahmanyam?
The song “Antakshari” by S.P. Balasubrahmanyam was composed by Raam Laxman, Rajshri, RAAM LAXMAN.

Most popular songs of S.P. Balasubrahmanyam

Other artists of Film score