Maya Machindra [Jhankar]

P.K. Mishra

स्लिम क्लिम क्लिम

स्लिम क्लिम
क्लिम क्लिम
स्लिम क्लिम
क्लिम क्लिम
स्लिम क्लिम
क्लिम क्लिम

माया मचींद्रा
मुझ पे मंतर मत करना
जादू मंतर से
मुझ को पागल मत करना

प्यासा दिल हो तो पागल हो जाए
मिस्तरी दिल का शास्तरी

बाँहों में तेरी बीतेगी मेरी
रातरी सारी रातरी

फुलवारी-फुलवारी दिव्यधाम की फुलवारी
आऊँगा सब कुछ दे दूँगा

तू भी है मर्दाना
मैं भी हुउँ मस्तानी
प्यार की
बजा ले ढोलकी

होंठों से छू ले तू
बाँहों में भर ले तू
सुंदरी बजा ले बाँसुरी
माया मचींद्रा
मंतर पड़ने मैं आया
जादू मंतर से

पागल करने तू आया

हे हे हे हे हे हे हे हे
हे हे हे हे हे हे हे हे
हे हे हे हे हे हे हे हे
हे हे हे हे हे हे हे हे

आ आ आ आ आ आ
आ आ आ आ आ आ
आ आ आ आ आ आ

तूने क्या कर दिया
ओ मेरे जान-ए-जान
धड़कन में तू ही तू है बालम

जबसे प्यार हो गया
ओ मेरी दिलरुबा
ख्वाब में तू ही तू है जानम

बाँटने से शहद कम होगा तो क्या
चुऊमने से शक्कर रोग आए तो क्या

हर दिन यून ही मिलना है
ना धिन धिन्ना करना है
सुंदरी बजा ले बाँसुरी

वक़्त प्यार का है सजना
मीनामेख तू मत करना
छ्हॉकरा बजा ले खंजारा

माया माया मचींद्रा मंतर पड़ने मैं आया

जादू मंतर से मुझ को पागल मत करना

स्लिम क्लिम क्लिम

ता रुत रुत रुत तू तू
ता रुत रुत रुत तू तू

ड ड ड ड ड ड ड

ना जानू मेरा नाम
ना जानू मेरा गाँव
पूछु मैं तुझको मेरे राजा

भाषा भी भूला मैं
जीवन भी भूला मैं
भुला हूँ सब कुछ मेरी रानी

प्यार में सवाल करके फ़ायदा नहीं
कामदेव देर तक रुकता नहीं

बर्फ की तरह पिघलेंगे
पिघल के कविता लिख देंगे
सोहिनी मेरी मोहिनी

दोनों मिल के दुनिया का
नक़्शा हम बन जाएँगे
ज़ाल्मा ओ मेरे बालमा
माया मचींद्रा मुझ पे मंतर मत करना

हे हे हे हे हे हे

जादू मंतर से मुझ को पागल मत करना

हे हे हे हे हे हे
हे हे हे हे हे हे
हे हे हे हे हे हे

Trivia about the song Maya Machindra [Jhankar] by S.P. Balasubrahmanyam

Who composed the song “Maya Machindra [Jhankar]” by S.P. Balasubrahmanyam?
The song “Maya Machindra [Jhankar]” by S.P. Balasubrahmanyam was composed by P.K. Mishra.

Most popular songs of S.P. Balasubrahmanyam

Other artists of Film score